वाराणसी: कारमाइकल लाइब्रेरी भवन गिराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किरायेदारों को दी राहत

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है और यूपी सरकार से सोमवार तक जवाब मांगा है.

वाराणसी: कारमाइकल लाइब्रेरी भवन गिराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किरायेदारों को दी राहत

खास बातें

  • कारमाइकल लाइब्रेरी भवन गिराने के मामले में SC ने दी राहत
  • सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से सोमवार तक जवाब मांगा
  • सुप्रीम कोर्ट ने मामले में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया
यूपी:

बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बने कारमाइकल लाइब्रेरी भवन गिराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने किराएदारों को राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है और यूपी सरकार से सोमवार तक जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट में कुछ किराएदारों ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी.

राहुल का पलटवार- PM मोदी के लिए कभी बराबर नहीं हो सकता वाराणसी और केरल, वजह भी बताई...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि हाईकोर्ट ने काशी विश्वनाथ मंदिर के पास बने कारमाइकल लाइब्रेरी भवन को गिराने के लिए कहा था. याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा कि बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर के नवीनीकरण के लिए अगर उनका कारमाइकल लाइब्रेरी भवन गिराया जाए तो उन्हें या तो सरकार मुआवजा दे या फिर कहीं और दुकान दी जाए.