यह ख़बर 01 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

राजनाथ सिंह में दिखती है अटल की छवि : वरुण गांधी

खास बातें

  • वरुण ने अपनी मां मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र आंवला में पड़ने वाले देवचरा अनाज मंडी मैदान पर बुधवार को आयोजित पार्टी की ‘स्वाभिमान रैली’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘इसमें दो राय नहीं कि राजनाथ सिंह में अटल की छवि दिखायी देती है।’
बरेली:

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश किए जाने की संभावनाओं को लेकर चल रही कयासबाजियों के बीच पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी ने कहा है कि उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह में अटल बिहारी की छवि दिखाई देती है।

वरुण ने अपनी मां मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र आंवला में पड़ने वाले देवचरा अनाज मंडी मैदान पर बुधवार को आयोजित पार्टी की ‘स्वाभिमान रैली’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘इसमें दो राय नहीं कि राजनाथ सिंह में अटल की छवि दिखायी देती है।’ पार्टी के युवा महासचिव वरुण ने इससे पूर्व कहा, ‘‘राजनाथ सिंह बेदाग छवि के नेता हैं। उत्तर प्रदेश के पुत्र हैं और उत्तर प्रदेश के लोगों की यह जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे बेदाग पुत्र का साथ दें, ताकि राष्ट्रीय राजनीति में स्वच्छ छवि के लोग सत्ता में आएं, हालांकि हमारा लक्ष्य सत्ता नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन है।’’

उन्होंने कहा कि यह अपने आप में बड़ी बात है कि राजनाथ दोबारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं और इसलिए उत्तर प्रदेश के लोगों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।

वरुण ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे वे पूरी निष्ठा और मेहनत से पूरा करेंगे तथा युवकों को आगे बढ़ाने के उनके निर्णय को सही साबित करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वरुण ने बसपा, सपा और कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि जहां एक ओर यह दल जाति मजहब की राजनीति करने में लगे हैं, भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है और पार्टी ने उनसे जो भी अपेक्षा की है उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।