यह ख़बर 07 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

वीरभद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ीं, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस

कांग्रेसी नेता और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा है।    


यह नोटिस 2010−2011 के लिए दिया गया है। वीरभद्र ने 2012 में संशोधित रिटर्न दाखिल किया था। संशोधित रिटर्न में ज़्यादा आमदनी दिखाई गई थी।

इस रिटर्न में वीरभद्र की आमदनी चार गुना बढ़ गई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने संशोधित रिटर्न स्वीकार कर लिया था। इसी मामले में एक पीआईएल दायर की गई थी और फिर हाईकोर्ट ने सीबीआई को एक नोटिस भी जारी किया था।