नामांकन के साथ ही उपराष्ट्रपति चुनाव में वेंकैया नायडू को मिला पन्नीरसेल्वम गुट का समर्थन

यहां सोमवार देर शाम जारी एक बयान में पन्नीरसेल्वम गुट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे पांच अगस्त के चुनाव में नायडू के लिए समर्थन मांगा है.

नामांकन के साथ ही उपराष्ट्रपति चुनाव में वेंकैया नायडू को मिला पन्नीरसेल्वम गुट का समर्थन

ओ पन्नीरसेल्वम.

खास बातें

  • वेंकैया नायडू बने हैं एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी
  • यूपीए की ओर से गोपाल कृष्ण गांधी प्रत्याशी हैं.
  • 5 अगस्त को होना है चुनाव
चेन्नई:

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम की अगुवाई वाला ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) का गुट उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू का समर्थन करेगा. यहां सोमवार देर शाम जारी एक बयान में पन्नीरसेल्वम गुट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे पांच अगस्त के चुनाव में नायडू के लिए समर्थन मांगा है.

पन्नीरसेल्वम ने अपनी ओर से आश्वस्त किया कि उनका गुट नायडू को समर्थन देगा. तमिलनाडु में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के तीन अलग-अलग गुटों ने राष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किया. देश के 14वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान सोमवार को हुआ. 
 

ये भी पढ़ें
छात्र नेता से लेकर उप राष्ट्रपति उम्मीदवार तक, कुछ ऐसा रहा नायडू का सफर, 10 खास बातें

राज्य सरकार ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोविंद के समर्थन के लिए मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी का आभार जताया और नायडू के लिए समर्थन मांगा. पलानीस्वामी ने फोन पर नायडू को शुभकामनाएं दीं.

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com