राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर VHP की अपील, "हर गली-मोहल्ले के मंदिर में हो पूजा, प्रसाद बंटे"

अपील में कहा गया कि लोग अपने घर, मोहल्ले, बाजारों गुरुद्वारा, मोनैस्ट्री और आश्रमों को सजाएं और प्रसाद बांटे और शाम को दिया जलाएं और इसके साथ ही अपने इलाकों में भव्य राम मंदिर के लिए दान करने का प्रण लें.

राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर VHP की अपील,

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन होना है. पीएम मोदी मंदिर की आधारशिला रखेंगे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली:

अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के लिए होने वाले भूमि पूजन के तहत विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने बड़े अभियान का आह्वान किया है.  यह अभियान राम जन्म भूमि पर भूमि पूजन के लिए चलेगा. वीएचपी के महासचिव मिलिंद परांडे ने अपील जारी की है कि 5 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से कार्यक्रम शुरू करें. वीएचपी ने देश-दुनिया में सभी संत और महात्माओं से अपील की है वह अपने आश्रमों, मंदिरों, मठों आदि में और तमाम भक्त अपने घरों या फिर पास के मंदिरों और आश्रमों में अपने भगवान की पूजा और कीर्तन करें और प्रसाद बांटे. वीएचपी ने कहा कि अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन को बड़े स्क्रीन पर अपने-अपने क्षेत्रों के लोगों को बड़े हॉलों में दिखाने का प्रयास करें.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या, भूमि पूजन की तैयारियों का लिया जायजा

अपील में कहा गया कि लोग अपने घर, मोहल्ले, बाजारों गुरुद्वारा, मोनैस्ट्री और आश्रमों को सजाएं और प्रसाद बांटे और शाम को दिया जलाएं और इसके साथ ही अपने इलाकों में भव्य राम मंदिर के लिए दान करने का प्रण लें.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर से लेकर राजस्थान की राजनीतिक तक, उमा भारती ने NDTV के सवालों के दिए जवाब

विश्व हिंदू परिषद ने अपनी अपील में कहा है कि कोरोना के माहौल मे अयोध्या जाने में आम लोगों को असुविधा होगी इसलिए अपने घरों में ही इस आयोजन को धूमधाम से मनाएं.

वीएचपी ने कहा है कि ज्यादा से ज्यादा अपने समाज में और आस पास के लोगों को इस बारे में जानकारी भी दें और इसके साथ ही अपने हर कार्यक्रम में सरकार द्वारा जारी कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन जरुर करें.

राम मंदिर के भूमि पूजन पर उमा भारती ने क्यों कहा- वो इस दिन को चुनेंगी?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com