महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से हटने के बाद विद्यासागर राव ने फिर से ली भाजपा की सदस्यता

राज्यपाल बनने से पहले राव तेलंगाना के भाजपा के वरिष्ठ नेता थे, अविभाजित आंध्र प्रदेश में वह विधानसभा में सदन के नेता भी थे

महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से हटने के बाद विद्यासागर राव ने फिर से ली भाजपा की सदस्यता

महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से मुक्त होने के बाद विद्यासागर राव फिर से बीजेपी के सदस्य बन गए हैं.

हैदराबाद:

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल चौधरी विद्यासागर राव ने सोमवार को फिर से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ली. वह हाल ही में राज्यपाल के दायित्व से मुक्त हुए थे.

महाराष्ट्र का राज्यपाल बनने से पहले राव तेलंगाना से भाजपा के एक वरिष्ठ नेता थे. उन्होंने न सिर्फ भाजपा अध्यक्ष के तौर पर सेवा की बल्कि अविभाजित आंध्र प्रदेश में वह विधानसभा में सदन के नेता भी थे.

उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार में केंद्रीय मंत्री के तौर पर भी सेवा दी थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

महाराष्ट्र के राज्यपाल का बयान: RSS सबसे अधिक धर्मनिरपेक्ष संगठन, हम संघस्थान से आते हैं



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)