विकास दुबे के मारे जाने के बाद अब खंगाली जाएगी दौलत, ED ने मांगा संपत्ति का ब्योरा

प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत विकास दुबे और उसके सहयोगियों की संपत्ति की जानकारी मांगी है.   

विकास दुबे के मारे जाने के बाद अब खंगाली जाएगी दौलत, ED ने मांगा संपत्ति का ब्योरा

Vikas Dubey Encounter: ईडी ने मांगा विकास दुबे की संपत्ति का ब्योरा

कानपुर :

कानपुर के चौबेपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) को मार गिराये जाने के बाद अब उसकी संपत्तियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कानपुर ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक (IG) मोहित अग्रवाल को पत्र लिखकर विकास दुबे की संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगी है. कहा जा रहा है कि विकास दुबे के लखनऊ और कानपुर में कई सारे मकान और फ्लैट हैं. विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद उसकी विदेश यात्रा की भी जांच-पड़ताल की जा रही है. 

प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत विकास दुबे और उसके सहयोगियों की संपत्ति की जानकारी मांगी है.   

ईडी ने अपने पत्र में कहा कि यह जानकारी में आया है कि आठ पुलिसकर्मियों की हत्या में मुख्य आरोपी विकास दुबे कई सालों से आपराधिक  मामलों में लिप्त था और आपराधिक गतिविधियों के जरिये दौलत बनाई है. ये संपत्ति उसके, उसके परिवार वालों और सहयोगियों के नाम पर है. प्रवर्तन निदेशालय ने विकास दुबे, उसके परिवार के सदस्यों, सहयोगियों और करीबियों के नाम पर जो संपत्ति है उनकी जानकारी मांगी है. 

बता दें कि विकास दुबे को गुरुवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ टीम उसे लेकर कानपुर आ रही थी. पुलिस का दावा है कि जिस गाड़ी में विकास दुबे को लाया जा रहा था वो पलट गई. जिसके बाद विकास दुबे ने क्षतिग्रस्त पुलिसकर्मी से पिस्टल छीनी और भागने लगा. एसटीएफ टीम ने उसका पीछा किया तो उसने गोलियां चलाईं. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें विकास दुबे घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. 

वीडियो: कानपुर में हुआ विकास दुबे का अंतिम संस्कार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com