अरविंद केजरीवाल की वायरल हो रही यह तस्वीर दिल्ली चुनाव के दौरान की है.
गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन पर लोग सोशल मीडिया पर चुटकी ले रहे हैं. पंजाब में सरकार बनाने का दावा कर रही आप रुझानों में दूसरे नंबर पर सिमटती दिख रही है. वहीं गोवा में पार्टी का खाता भी नहीं खुला है. ऐसे में 'द वायरल फीवर' ट्विटर पेज से पोस्ट की गई एक तस्वीर काफी चर्चित हो रही है. इस तस्वीर में अरविंद केजरीवाल बिजली के कनेक्शन काटते हुए दिख रहे हैं. इस तस्वीर के साथ लिखा गया है, 'चुनाव परिणाम देखने के बाद...' तस्वीर के जरिए बताने की कोशिश की गई है कि अरविंद केजरीवाल चुनाव परिणाम देखने के बाद काफी उदास हो गए होंगे.
After watching #ElectionResultspic.twitter.com/Q01o1r9GWq
— The Viral Fever (@TheViralFever) March 11, 2017
अरविंद केजरीवाल की वायरल हो रही यह तस्वीर दिल्ली चुनाव के दौरान की है. दिल्ली में बिजली बिल के खिलाफ केजरीवाल ने मीटर कनेक्शनों को काटने का काम किया था.Modiji, how are you feeling right now?
Modi: pic.twitter.com/w6epx5CYnw
— The Viral Fever (@TheViralFever) March 11, 2017
इससे पहले आप प्रवक्ता आशुतोष ने कहा कि वे और उनकी पार्टी इस परिणाम से अचंभित हैं. पार्टी को बिल्कुल भी ऐसे परिणाम की उम्मीद नहीं थी.
गोवा से भी चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने पंजाब में जीत हासिल करने के लिए काफी मेहनत की थी. आम आदमी पार्टी ने यहां सभी 117 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. पार्टी को आर्थिक तौर पर इसकी एनआरआई विंग से काफी सपोर्ट मिला था.
Advertisement
Advertisement