दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले को बताया 'दुर्घटना' तो वीके सिंह ने पूछा- राजीव गांधी की हत्या क्या थी?

भारतीय वायुसेना (IAF) की पीओके के बालाकोट में एयर स्ट्राइक पर पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कई ट्वीट किए थे.

दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले को बताया 'दुर्घटना' तो वीके सिंह ने पूछा- राजीव गांधी की हत्या क्या थी?

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह. (फाइल तस्वीर)

खास बातें

  • दिग्विजय सिंह साधा था PM मोदी पर निशाना
  • पूछा था- आप चुप क्यों हैं
  • पुलवामा आतंकी हमले को बताया, 'दुर्घटना'
नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) पुलवामा हमले को 'दुर्घटना' बताए जाने के बाद वह निशाने पर आ गए हैं. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने इस पर कहा, 'पूरे सम्मान के साथ मैं दिग्विजय सिंह से पूछना चाहता हूं, क्या राजीव गांधी की हत्या दुर्घटना थी, या आतंकवादी वारदात...?' बता दें, भारतीय वायुसेना (IAF) की पीओके के बालाकोट में एयर स्ट्राइक पर पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कई ट्वीट किए थे.

उन्होंने ट्वीट किया था, 'हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है. सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित और करीबी रिश्तेदारों को देखा है किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गई. 'Air Strike' के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है.'

दिग्विजय सिंह ने PM मोदी पर साधा निशाना, पुलवामा आतंकी हमले को बताया, 'दुर्घटना'

वीके सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'कांग्रेस को क्या हो गया है...? देश की जनभावना से एकदम उल्टी बात कर रहे हैं, सेना की जानकारी को झुठला रहे हैं... ऐसा किसी लोकतांत्रिक देश में नहीं होता, जहां सेना पर ही अविश्वास दर्शाया जाता हो..."

हालांकि, दिग्विजय सिंह ने बाद में ट्वीट करते हुए इस सफाई दी और उन्होंने कहा, 'पुलवामा आतंकी हमला था इसमें क्या शक है? लेकिन फिर से मोदी जी की Troll Army मूल प्रश्न का उत्तर देने से क़तरा रही है.'

IAF की बालाकोट स्ट्राइक पर दिग्विजय सिंह ने PM मोदी से पूछा- देश जानना चाहता है कि झूठा कौन है?

दिग्विजय सिंह ने एयर स्ट्राइक में ढेर हुए आतंकियों की संख्या को लेकर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री जी आपकी सरकार के कुछ मंत्री कहते हैं 300 आतंकवादी मारे गए, भाजपा अध्यक्ष कहते हैं 250 मारे हैं, योगी आदित्यनाथ कहते हैं 400 मारे गये और आपके मंत्री एसएस अहलूवालिया कहते एक भी नहीं मरा. और आप इस विषय में मौन हैं. देश जानना चाहता है कि इसमें झूठा कौन है.'

आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को अब घर में घुसकर मारेंगे : पीएम नरेंद्र मोदी

साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा था, 'मोदी जी सवाल ना सियासत का है ना सत्ता का. सवाल उन बिलखती बहनों का है जिन्होंने अपने भाई खोए हैं सवाल उस मां का है, जिसके लाड़ले की शहादत हुई है और सवाल उस वीरांगना का है, जिसने अपना पति खोया है. इनके सवालों का जवाब आप कब देंगे?'

बालाकोट IAF स्ट्राइक: नवजोत सिंह सिद्धू ने उठाए सवाल, पूछा- आतंकी मारने गए थे या फिर पेड़ उखाड़ने

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO- रणनीति: विपक्ष ने उठाए बीजेपी के दावे पर सवाल