यह ख़बर 09 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'वीपी सिंह जैसा साहस दिखाएं ईमानदार कांग्रेसी'

खास बातें

  • आडवाणी ने कांग्रेस के ईमानदार सदस्यों से कहा है कि वे विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने में वैसा ही साहस दिखाएं, जैसा वीपी सिंह ने दिखाया था।
जोधपुर:

भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कांग्रेस के ईमानदार सदस्यों से कहा है कि वे विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने में वैसा ही साहस दिखाएं, जैसा वीपी सिंह ने बोफोर्स मामले में दिखाया था। अपनी यात्रा के 29वें दिन उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं चाहता हूं कि ईमानदार सदस्य वैसा ही साहस दिखाएं, जैसा विश्वनाथ प्रताप सिंह ने राजीव गांधी के समय में बोफोर्स पर दिखाया था। मैं कांग्रेस के ऐसे सदस्यों से कहता हूं कि वे वैसा ही साहस और मजबूती दिखाएं। राजीव गांधी सरकार में मंत्री रहे सिंह ने बोफोर्स के मुद्दे को उठाया था। उन पर सरकार छोड़ने का दबाव बनाया गया था। बोफोर्स का मुद्दा चुनाव में जोरों से उठा था, जिसके चलते कांग्रेस को 1989 में हार का सामना करना पड़ा। आडवाणी ने कहा कि संसद के आने वाले सत्र में भाजपा और विपक्ष का पूरा ध्यान काले धन के मुद्दे पर रहेगा। आडवाणी ने कहा, मुझे लगता है कि कांग्रेस में ऐसे सदस्य हैं, जो सोचेंगे, कि सरकार कुछ लोगों को बचाने के लिए गलत फैसले कर रही है। आखिरकार यह पूरा धन किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि पूरे देश का है और भारत का धन यहां वापस आना ही चाहिए। कांग्रेस के कई लोग इस बात को मानेंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com