शीला दीक्षित ने कहा, कभी राहुल गांधी की आलोचना नहीं की, मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया

शीला दीक्षित ने कहा, कभी राहुल गांधी की आलोचना नहीं की, मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया

नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने इस बात का खंडन किया है कि उन्होंने राहुल गांधी की क्षमता पर कभी सवाल खड़ा किया। इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई ने तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं दीक्षित के हवाले से खबर दी थी, जिसमें शीला दीक्षित ने कथित रूप से कहा था, 'राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल हैं, सोनिया गांधी को ही कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए।'

हालांकि उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि उन्होंने पीटीआई से सिर्फ इतना कहा था कि 'सोनिया गांधी एक अच्छी अध्यक्ष हैं'। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी एक अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे।'

उन्होंने कहा, 'मैंनें उस इंटरव्यू में राहुल गांधी का नाम ही नहीं लिया।' उन्होंने बताया कि उन्होंने पीटीआई से इसमें जरूरी सुधारने को कहा है।

इससे पहले शीला दीक्षित ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं यह तो नहीं बता पाउंगी कि क्या होगा या क्या नहीं होगा। राहुल का कद बढ़ सकता है। हमें एक और बात समझनी चाहिए कि सोनिया गांधी का नियंत्रण और बहुत सफल नेतृत्व रहा है। इसलिए उनके साथ एक सहज भाव है।'

पीटीआई के मुताबिक, दीक्षित ने कहा, 'मैं अभी तक किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं मिली जिसने सोनिया गांधी के नेतृत्व को लेकर कोई आलोचनात्मक टिप्पणी की हो। मैं यह बात पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं। राहुल के मामले में, जाहिर तौर पर प्रश्नचिह्न लगा है। एक तरह का संदेह है क्योंकि आपने अभी तक उनका प्रदर्शन नहीं देखा है।'

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री दीक्षित का बयान ऐसे समय में आया है जब राहुल को उनकी मां सोनिया की जगह कांग्रेस का अध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेस बंटी हुई लगती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं अमरिंदर सिंह और शीला दीक्षित के बेटे संदीप ने राहुल को अध्यक्ष बनाने की पुरजोर मुखालफत की थी।

शीला दीक्षित के बेटे संदीप ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि सोनिया 99 प्रतिशत पार्टीजनों की नेता हैं और इस समय कमान संभालने के लिए उनकी सबसे ज्यादा जरूरत है। वहीं अमरिंदर सिंह ने कहा था कि सोनिया को कांग्रेस का अध्यक्ष रहना चाहिए। (पीटीआई इनपुट के साथ)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com