हमें लड़कों के सामने उदाहरण पेश करना होगा, वे जरूर बदलेंगे : अमिताभ बच्चन

हमें लड़कों के सामने उदाहरण पेश करना होगा, वे जरूर बदलेंगे : अमिताभ बच्चन

खास बातें

  • फिल्म पिंक हमारे समाज को आईना दिखाती है : अमिताभ बच्चन
  • महिलाएं देश की आधी शक्ति हैं, उनका सम्मान होना चाहिए : बिग बी
  • ले से ही महिलाओं के सम्मान से जुड़े कार्यक्रमों से जुड़ा रहा हैं : अमिताभ
नई दिल्ली:

एनडीटीवी इंडिया के विशेष कार्यक्रम 'यूथ फॉर चेंज' के दूसरे सत्र 'तुझसे ही है रोशनी' में महिलाओं के प्रति समाज के नजरिये पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कई गंभीर सवाल उठाए. महिलाओं पर अत्याचार को दर्शाती फिल्म 'पिंक' से जुड़े अनुभव साझा करते हुए बिग बी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान हम असल में कई बार रोए. सभी काफी भावुक हो गए थे. जब से इस विषय को सुना तब से लेकर अब तक भावुकता बनी हुई है.

अमिताभ बच्चन ने कहा कि यह फिल्म हमारे समाज को आईना दिखाती है. वह कहते हैं, 'फिल्म निर्देशक शूजीत सरकार मेरे पास केवल विषय लेकर आए थे और मैंने उस विचार को उसी समय स्वीकार किया. फिल्म की पटकथा और बाकी सारे काम बाद में तय हुए.' उन्होंने बताया कि शूजित ने तय किया था कि इस फिल्म का प्रचार नहीं करेंगे, बल्कि समाज का आईना दिखाएंगे.

बॉलीवुड के इस महानायक ने बताया, जब विषय मेरे पास आया, तभी से मुझे ऐसे विचार आए ऐसा नहीं है. पहले से ही मेरे मन में महिलाओं के प्रति सम्मान रहा है. मैं पहले से ही महिलाओं के सम्मान से जुड़े कार्यक्रमों से जुड़ा रहा हैं.

वहीं लैंगिक समानता पर जोर देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि मेरे विचार पहले से महिलाओं के प्रति संजीदा रहे हैं. महिलाएं देश की 50 फीसदी शक्ति हैं, उनका सम्मान होना चाहिए.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे लिए मेरा बेटा और बेटी एक समान हैं. हमारे पास जो भी होगा, वह मरने के बाद मेरे बेटे और बेटी में आधा-आधा बंटेगा. यह चीज़ काफी पहले से तय है.

बिगबी ने पिछले दिनों अपनी नातिन के लिए लिखी चिट्ठी के बारे में कहा कि वह सभी बेटों के लिए भी लिखा है. उन्होंने कहा कि हमें लड़कों के सामने उदाहरण पेश करना होगा. देश के लड़के जरूर बदलेंगे.

वहीं इस सत्र के समापन पर बिगबी ने फिल्म पिंक के लिए तनवीर गाज़ी की लिखी कुछ पंक्तियां भी सुनाई, 'तू खुद की खोज में निकल, तू किसलिए हताश है; तू चल, तेरे वजूद की समय को भी तलाश है.'

इस कार्यक्रम के विभिन्‍न सत्रों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मेडल जीतने के बाद ही लोगों से हमें प्यार मिला, रियो से पहले सिर्फ NDTV ने हमारी बात की : दीपा मलिक
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
'दुनिया में दूरी पाटने का काम कर रहा है सोशल मीडिया'
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
लड़की को इतना तैयार करो कि उसको किसी की जरूरत न पड़े : एवरेस्ट फतेह करने वाली अरुणिमा
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
शर्मनाक है कि आज भी महिलाओं की स्थिति पर चिंता करने की जरूरत है : प्रसून जोशी
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आज लोग पानी के लिए लड़ रहे हैं, लड़ना ही है तो धरती को बचाने के लिए लड़ें : दीया मिर्जा
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अगर कभी लड़कियों पर फब्तियां नहीं कसी जातीं तो आश्चर्य होता है : तापसी पन्नू
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
योग से आपका हार्डवेयर भी अच्छा रहेगा और सॉफ्टवेयर भी : योगगुरु रामदेव
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
भारत के युवा इसकी ताकत, देश को दोबारा महान बनाएंगे : डॉ. प्रणय रॉय
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com