राजस्थान :  विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले CM गहलोत ने Tweet कर जताई ये उम्मीद

Rajasthan Crisis: कहा जा सकता है कि राजस्थान के सियासी घमासान का पटाक्षेप हो गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने के बाद सचिन पायलट मंगलवार को जयपुर पहुंचे.

राजस्थान :  विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले CM गहलोत ने Tweet कर जताई ये उम्मीद

गहलोत ने विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले जताई उम्मीद (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

सचिन पायलट (Sachin Pilot) की 'घर वापसी' से राजस्थान का सियासी घमासान थम गया है. उम्मीद की जा रही है कि सचिन पायलट और राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आमना-सामना होगा. राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट करके सत्र के दौरान कोरोना वायरस संकट पर खुलकर चर्चा होने की उम्मीद जताई है. उन्होंने सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष का भी सहयोग मिलने की आशा व्यक्त की है. राजस्थान विधानसभा का विशेष सत्र 14 अगस्त से शुरू हो रहा है.  

मुख्यमंत्री गहलोत ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा- "विधानसभा 14 अगस्त से शुरू हो रही है, मुझे उम्मीद है कि सत्र के दौरान हम राज्य में कोरोना की स्थिति और लॉकडाउन के बाद में आर्थिक रूप से जो स्थिति बनी है, उसे लेकर खुलकर चर्चा करने में सक्षम होंगे." उन्होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, " मुझे यकीन है कि सुशासन देने में सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष का भी सहयोग मिलेगा. इससे राज्य की जनता में एक नया विश्वास पैदा होगा. " 

कहा जा सकता है कि राजस्थान के सियासी घमासान का पटाक्षेप हो गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने के बाद सचिन पायलट मंगलवार को जयपुर पहुंचे. इस दौरान, गहलोत के निकम्मा' टिप्पणी पर सवाल पूछे जाने पर पायलट ने कहा कि 'मैंने अपने परिवार से कुछ संस्कार सीखे हैं. अशोक गहलोत जी मेरे बड़े हैं और मैं निजी रूप से उनका सम्मान करता हूं.' 

वीडियो: राजस्थान: गहलोत और पायलट के मिलन पर मिटेंगी दूरियां ?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com