Weather Report : चिलचिलाती गर्मी ने फिर किया परेशान, जानिये इस हफ्ते कब हो सकती है बारिश

मौसम पूर्वानुमानकर्ता स्काइमेट ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर बना चक्रवाती सिस्टम और सशक्त होकर अब निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है.

Weather Report : चिलचिलाती गर्मी ने फिर किया परेशान, जानिये इस हफ्ते कब हो सकती है बारिश

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह लोगों को उमस का सामना करना पड़ा और वहीं शनिवार को औसत तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य था.  मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आर्द्रता 70 फीसद दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान के 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री था. वहीं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना समेत बिहार के तराई क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने की संभावना है. लेकिन दिल्ली सहित उत्तर पश्चिमी भारत में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम पूर्वानुमानकर्ता स्काइमेट ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर बना चक्रवाती सिस्टम और सशक्त होकर अब निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है. दक्षिणी छत्तीसगढ़ के पास एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है. इससे ओडिशा और छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा विदर्भ, मराठवाड़ा और दक्षिणी मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में भी मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी. 

मुंबई में आफत की बारिश से लोगों का जीना मुश्किल, अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी

8 जुलाई को मौसम का हाल
भारी बारिश- कर्नाटक, मराठवाड़ा, विदर्भ, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा     और कोंकण, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, और सिक्किम

बारिश के कारण महाराष्ट्र विधानसभा की बिजली गुल, बीजेपी-शिवसेना आमने-सामने, कार्यवाही स्थगित

9 जुलाई को मौसम का हाल
भारी बारिश- कर्नाटक, मराठवाड़ा, विदर्भ, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा     और कोंकण, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, और सिक्किम, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश

बारिश के कारण मेट्रो लाइन पर गिरी रेलिंग, सेवा हुई प्रभावित

10 जुलाई को मौसम का हाल
भारी बारिश- कर्नाटक, मराठवाड़ा, विदर्भ, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा     और कोंकण, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, और सिक्किम, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान.

कृत्रिम बारिश से सूखे का सामना, बादलों में करना होता है छिड़काव​



11 जुलाई को मौसम का हाल
भारी बारिश- कर्नाटक, मराठवाड़ा, विदर्भ, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा     और कोंकण, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, और सिक्किम, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, पंजाब

12 जुलाई को मौसम का हाल
भारी बारिश- कर्नाटक, मराठवाड़ा, विदर्भ, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा     और कोंकण, केरल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, और सिक्किम, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, पंजाब


 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com