Weather Report: उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, 10 बातों से जानिए इन 7 राज्यों के मौसम का हाल

समूचे उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सोमवार की शुरूआत घने कोहरे के साथ हुई. कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम रही.

Weather Report: उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, 10 बातों से जानिए इन 7 राज्यों के मौसम का हाल

दिल्ली में 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच बारिश हो सकती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

समूचे उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सोमवार की शुरूआत घने कोहरे के साथ हुई. कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम रही. इसकी वजह से ट्रेन और हवाई सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. कई फ्लाइट्स के रूट डायवर्ट किए गए हैं और 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन साढ़े सात घंटे की देरी से चल रही है. दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता भी खराब स्तर पर पाई गई. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी राजधानी में घना कोहरा देखने को मिल सकता है और न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. बहरहाल कई राज्यों में तापमान न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है. 7 राज्यों में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है.

7 राज्यों के तापमान से जुड़ी 10 बातें

  1. दिल्ली के पालम में 29 दिसंबर की सुबह तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं 30 दिसंबर की सुबह इसमें 0.6 की गिरावट देखने को मिली. दिल्ली के सफदरजंग में कल (रविवार) पारा 4.6 डिग्री सेल्सियस था और सोमवार सुबह यहां 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई.

  2. पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में सोमवार सुबह तापमान 4.6 से 4 डिग्री पर आ गया. अमृतसर में तापमान 2.8 से 0.2, हिसार में 4.8, अंबाला में 4.4 से 2.8 और पटियाला में 5 से 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

  3. राजस्थान की बात करें तो सोमवार सुबह का तापमान रविवार की तुलना में बीकानेर में 0.6 डिग्री सेल्सियस (4.2 डिग्री रविवार सुबह) कम रहा. गंगानगर में -2 डिग्री (4.4 डिग्री रविवार सुबह), जयपुर में 1.8 डिग्री (4.4 डिग्री रविवार सुबह) दर्ज किया गया.

  4. राजस्थान के फलौदी में तापमान -1.5 डिग्री (3.3 डिग्री रविवार सुबह) कम दर्ज किया गया. जैसलमेर में 0.2 डिग्री (5.6 डिग्री रविवार सुबह), अजमेर में 0.2 डिग्री (5.6 डिग्री रविवार सुबह) कम रहा.

  5. राजस्थान के चुरू में तापमान -0.4 डिग्री (2.0 डिग्री रविवार सुबह) कम रहा. उदयपुर में 0.4 डिग्री (5.0 डिग्री रविवार सुबह) और कोटा में -0.6 डिग्री सेल्सियस (5.4 डिग्री रविवार सुबह) कम दर्ज किया गया.

  6. उत्तर प्रदेश के आगरा में तापमान -2.8 डिग्री सेल्सियस (2.4 डिग्री रविवार सुबह) कम रहा. बहराइच में 0.8 डिग्री (8.0 डिग्री रविवार सुबह) दर्ज किया गया.

  7. वाराणसी में तापमान -2.8 डिग्री सेल्सियस (4.2 डिग्री रविवार सुबह) कम रहा. झांसी में -3.0 डिग्री (3.0 डिग्री रविवार सुबह), लखनऊ में -0.4 डिग्री (8.0 डिग्री रविवार सुबह), गोरखपुर में -2.4 डिग्री (6.0 डिग्री रविवार सुबह) और सुल्तानपुर में -2.6 डिग्री सेल्सियस (5.0 डिग्री रविवार सुबह) कम दर्ज किया गया.

  8. बिहार में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यहां पटना में 0.8 डिग्री सेल्सियस (8.2 डिग्री रविवार सुबह) की गिरावट देखने को मिली. गया में -2.8 डिग्री (3.8 डिग्री सेल्सियस रविवार सुबह) कम रहा.

  9. बिहार के पूर्णिया में तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस (7.8 डिग्री रविवार सुबह) और भागलपुर में -1.0 डिग्री (8.2 डिग्री रविवार सुबह) कम दर्ज किया गया.

  10. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तापमान -2.6 डिग्री सेल्सियस (3.0 डिग्री रविवार सुबह), झांसी में -3.0 डिग्री (3.0 डिग्री रविवार सुबह) और गुना में -2.4 डिग्री सेल्सियस (4.6 डिग्री रविवार सुबह) कम दर्ज किया गया.