Weather Report: आज राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हो सकती है बारिश, अन्य राज्यों में रहेगी ये स्थिति

मौसम विभाग ने आज यानी 17 जुलाई को गुजरात, कोंकण और गोवा में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

Weather Report: आज राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हो सकती है बारिश, अन्य राज्यों में रहेगी ये स्थिति

Weather Report:  मौसम विभाग ने आज गुजरात, कोंकण और गोवा में भारी बारिश की उम्मीद जताई है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • आज गुजरात, कोंकण और गोवा में भारी बारिश का अनुमान
  • दिल्ली में 19 जुलाई यानी परसों बारिश की उम्मीद
  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 19-20 जुलाई को बारिश का अनुमान
नई दिल्ली :

मौसम विभाग ने आज यानी 17 जुलाई को गुजरात, कोंकण और गोवा में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इसी तरह आज पूर्वी राजस्थान, कर्नाटक के तटीय इलाकों, केरल, सौराष्ट्र, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिमी राजस्थान और मराठवाड़ा में भी बारिश का अनुमान है. दूसरी तरफ, वैज्ञानिकों ने दिल्ली में 19 जुलाई यानी परसों बारिश की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर के कुछ राज्य, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में 19 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है. जबकि 20 जुलाई को भी इन इलाकों में बारिश की संभावना है. ऐसे में उम्मीद है कि बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को तेज गर्मी और उमस से राहत मिलेगी. आपको बता दें कि दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में सोमवार को भी बारिश हुई थी. इससे लोगों को तेज गर्मी और उमस से राहत मिली थी. आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं. 

VIDEO : मुंबई में भारी बारिश के साथ आया हाई टाइड, देखें इस मॉनसून की सबसे ऊंची लहरें

गौरतलब है कि मुंबई में परसों 1 बजकर 49 मिनट पर करीब 5 मीटर लंबी हाई टाइड भी देखने को मिली थी. मुंबई में इस मॉनसून की ये सबसे बड़ी हाई टाइड थी. मौसम विभाग से भारी बारिश की चेतावनी मिलने के बाद बीएमसी, मुंबई पुलिस और नेवल कोस्ट गार्ड को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं साथ ही मछुआरों को और लोगों को समंदर से दूर रहने के लिए कहा गया है. मुंबई में अभी भी बारिश हो रही है. हाई टाईड आने के कारण समुद्र किनारे और सड़कों पर करीब 15 मैट्रिक टन कचरा फैल गया था. सड़कों पर कचरा आने के कारण बीएमसी कर्मचारियों को को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.  

मुंबई में हाईटाइड, 4.2 मीटर तक उठी लहरें   

VIDEO: मुंबई के समंदर में हाईटाइड, नेवी भी अलर्ट पर


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com