पूरे उत्तर भारत में बर्फीली ठंड का प्रकोप, नए साल में करवट लेगा मौसम

Weather Report Today: उत्तर भारत के प्रदेशों में मंगलवार को शीतलहर का प्रकोप जारी रहा. बुधवार को राजधानी दिल्ली एक बार फिर कोहरे की चादर से ढकी हुई नजर आई.

पूरे उत्तर भारत में बर्फीली ठंड का प्रकोप, नए साल में करवट लेगा मौसम

Weather Report Today: दिल्ली में आज सुबह भी कोहरा छाया रहा

खास बातें

  • पूरा उत्तर भारत कड़कड़ाती ठंड की चपेट में
  • दिल्लीवासियों को 4 जनवरी के बाद मिलेगी ठंड से राहत
  • बुधवार सुबह भी दिल्ली में छाया रहा कोहरा
नई दिल्ली:

Weather Report Today: उत्तर भारत के प्रदेशों में मंगलवार को शीतलहर का प्रकोप जारी रहा. बुधवार को राजधानी दिल्ली एक बार फिर कोहरे की चादर से ढकी हुई नजर आई. दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं इससे पहले मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में पारा शून्य डिग्री तक पहुंच गया था और राजस्थान के सीकर में तापमान एक डिग्री दर्ज किया गया था. दिल्ली में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन दर्ज होने के एक दिन बाद सूरज निकला जिससे शहर के निवासियों को थोड़ी राहत मिली. हालांकि दिल्ली में तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली के निवासियों को कड़कड़ाती ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में चार जनवरी (शनिवार) तक शीतलहर न चलने और तापमान बढ़ने का अनुमान जताया है. दिल्ली में बुधवार को हल्का कोहरा छाया रहेगा और गुरुवार को बहुत हल्की बारिश होने का अंदेशा है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले में 31 दिसंबर को और कश्मीर घाटी में एक जनवरी से हिमपात होने की पूरी संभावना है.

दिल्ली में 1901 के बाद सबसे अधिक सर्द रहा दिसंबर 2019

कोहरे के कारण कम से कम 29 ट्रेनों के देर से चलने की खबर आई. सोमवार को उत्तर प्रदेश में कानपुर का तापमान दिन की शुरुआत में शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. राज्य की राजधानी लखनऊ में तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि बहराइच में तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा में नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा. पंजाब के अमृतसर में 3.4 डिग्री और लुधियाना में 4.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. राजस्थान का सीकर राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां का तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.गंगानगर में 2.1 डिग्री सेल्सियस तथा जयपुर और बीकानेर में पारा 2.7 डिग्री सेल्सियस रहा. हिमाचल प्रदेश के कुफरी, मनाली, डलहौजी, सोलन और कल्पा में तापमान शून्य से नीचे रहा.

New Year's Eve से शुरू बर्फबारी, Video में देखिए हिमाचल का सुहावने मौसम का हाल

राज्य में दिन में सबसे ठंडा स्थान केलोंग रहा जहां का तापमान शून्य से 8.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. शिमला मौसम केंद्र के अधिकारी मनमोहन सिंह ने समाचार एजेंसी को बताया कि लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले में 31 दिसंबर और एक जनवरी को जबकि शिमला, कुफरी और मनाली में दो और तीन जनवरी को हिमपात होने की पूरी संभावना है. कश्मीर में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से घाटी के निवासियों को शीतलहर से कुछ राहत मिली. हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार से क्षेत्र में हिमपात होने का अंदेशा जताया है. घाटी में सोमवार रात तापमान में कुछ वृद्धि देखी गयी जिससे निवासियों को राहत मिली. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछली रात श्रीनगर शहर में तापमान शून्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार नए साल के पहले दिन मध्य प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बिजली कड़कने के साथ ओले गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी जी डी मिश्रा ने कहा कि 52 में से 49 जिलों में बिजली कड़कने की संभावना है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड ने हीटर की मांग बढ़ाई