यह ख़बर 09 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

प. बंगाल : दूसरे चरण में 293 प्रत्याशी मैदान में

खास बातें

  • प. बंगाल में 23 अप्रैल को 50 सीटों के लिए होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में कुल मिलाकर 293 प्रत्याशी रह गए हैं।
कोलकाता:

सात निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद प. बंगाल में 23 अप्रैल को 50 सीटों के लिए होने वाले दूसरे चरण के चुनाव में कुल मिलाकर 293 प्रत्याशी रह गए हैं। चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि सात निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम वापस लेने वालों में मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला और मुर्शिदाबाद से एक-एक, नादिया जिले के छपरा से एक और सूरी और रामपुरहाट से एक-एक, बीरभूम जिले के मुरारोई से दो प्रत्याशी शामिल हैं। मुर्शिदाबाद, नादिया और बीरभूम जिले में दूसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होंगे। सू़त्रों ने बताया कि इस बीच 27 अप्रैल को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरे जाने के आखिरी दिन बाद 113 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए जिसके बाद नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों संख्या 488 हो गई।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com