
बीजेपी के सांसद अर्जुन सिंह (फाइल फोटो).
बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि जब वह हालीशहर में एक बैठक के सिलसिले में गए थे तब तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी ने आरोप का खंडन किया है.
यह भी पढ़ें
West Bengal Civil Service Exam 2021: पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों के पास मौका, 28 जनवरी से एडिट कर सकेंगे एप्लिकेशन फॉर्म
बंगाल में स्वतंत्र-पारदर्शी चुनाव कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से SC का इनकार, कही यह बात..
मुझ पर भ्रष्टाचार का आरोप साबित हो जाए तो जान दे दूंगा : अभिषेक बनर्जी
सिंह ने पत्रकारों से कहा, " मैं वहां बैठक के लिए गया था, लेकिन जैसे ही मैं इसमें शामिल हुआ, तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने मेरी गाड़ी पर ईंटे फेंकना शुरू कर दीं. "
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
आरोप का खंडन करते हुए तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता सुबोध अधिकारी ने कहा कि भाजपा सांसद ने ही हमले के लिए उकसाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने हालीशहर में तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर को क्षतिग्रस्त किया है. जिले के पुलिस अधिकारियों ने घटना पर कोई बयान नहीं दिया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)