
प्रतीकात्मक फोटो.
खास बातें
- पश्चिम बंगाल के उप चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष हुआ
- कांग्रेस-माकपा, तृणमूल और बीजेपी के बीच मुकाबला
- मतदान में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया था
पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के परिणाम आज आएंगे. इस चुनाव में सात लाख से अधिक मतदाताओं में से 75.34 फीसदी ने वोट डाले थे. पश्चिम बंगाल की करीमपुर, खड़गपुर सदर और कालीगंज विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था.इस चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष हुआ है. कांग्रेस-माकपा, तृणमूल और बीजेपी के बीच कड़ा चुनावी संघर्ष देखने दो मिला है.
यह भी पढ़ें
बंगाल उपचुनाव परिणाम : BJP ने कहा रणनीतिक चूक हुई, TMC ने कहा- अहंकार की हुई हार
बंगाल उपचुनाव परिणाम: TMC का तीनों सीटों पर कब्जा, BJP के हाथ खाली, ममता बनर्जी बोलीं- ये BJP के अहंकार का नतीजा है
West Bengal, Uttarakhand Assembly Bypolls Results: TMC ने बंगाल में 3 में से 2 पर जीत हासिल की, 1 पर आगे
चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल की तीन सीटों के उपचुनाव में मतदान प्रतिशत 75.34 फीसदी रहा था. मतदान में लोगों ने उत्साह के साथ बाल लिया और शाम छह बजे के बाद भी मतदान केंद्रों के बाहर कतारें लगी रही थीं.
आरोप है कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और करीमपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार जयप्रकाश मजूमदार के साथ नदिया जिले के फीपुलखोला इलाके में मतदान केन्द्र में दाखिल होते समय तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर मारपीट की. चुनाव अधिकारी के अनुसार नदिया जिले के करीमपुर की घटना को छोड़कर मतदान लगभग शांतिपूर्ण रहा.
करीमपुर के अलावा यहां खड़गपुर सदर और कालियागंज विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिमाम गुरुवार को आएंगे. महुआ मोइत्रा के कृष्णानगर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद करीमपुर सीट खाली हो गई थी. खड़गपुर सदर के विधायक के भी इस साल लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी जबकि कालियागंज के कांग्रेस विधायक प्रमथनाथ रे के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और माकपा तीन वर्षों के बाद इस उपचुनाव में एक साथ लड़ी हैं.