West Bengal, Uttarakhand Assembly Bypolls Results: TMC ने बंगाल में 3 में से 2 पर जीत हासिल की, 1 पर आगे

WB Bypoll Result: चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल की तीन सीटों के उपचुनाव में मतदान प्रतिशत 75.34 फीसदी रहा था.

West Bengal, Uttarakhand Assembly Bypolls Results: TMC ने बंगाल में 3 में से 2 पर जीत हासिल की, 1 पर आगे

Bypoll Results: बंगाल में कांग्रेस और माकपा तीन वर्षों के बाद इस उपचुनाव में एक साथ लड़ी हैं.

West Bengal Bypoll Results: पश्चिम बंगाल में विधानसभा की तीन सीटों पर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस कब्जा करते हुए दिख रही है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने कलियागंज और खड़गपुर सदर पर जीत हासिल कर ली है. वहीं, करीमपुर सीट पर आगे बनी हुई है. इनमें से दो सीटें तो ऐसी हैं, जिन टीएमसी दो दशक के बाद जीत हासिल कर रही है. वहीं उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर भाजपा आगे बनी हुई है. 25 नवंबर को हुए उपचुनाव (Bengal Bypoll) की मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई थी. खड़गपुर सदर, कालियागंज और करीमपुर के लिए हुए उपचुनाव में 18 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होना है. इस चुनाव में पश्चिम बंगाल में करीब सात लाख से अधिक मतदाताओं में से 75.34 फीसदी ने वोट डाले थे. वहीं उत्तराखंड में करीब 50 हजार लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पश्चिम बंगाल में चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष हुआ है. कांग्रेस-माकपा, तृणमूल और बीजेपी के बीच कड़ा चुनावी संघर्ष देखने को मिला है. चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल की तीन सीटों के उपचुनाव में मतदान प्रतिशत 75.34 फीसदी रहा था. महुआ मोइत्रा के कृष्णानगर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद करीमपुर सीट खाली हो गई थी. खड़गपुर सदर के विधायक के भी इस साल लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी जबकि कालियागंज के कांग्रेस विधायक प्रमथनाथ रे के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और माकपा तीन वर्षों के बाद इस उपचुनाव में एक साथ लड़ी हैं.

West Bengal Assembly Bypolls Counting LIVE Updates:

Nov 28, 2019 16:25 (IST)
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुए विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के चंद्र पंत ने कांग्रेस उम्मीदवार अंजू लुंठी को हराया.
Nov 28, 2019 14:09 (IST)
खड़गपुर सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप सरकार ने 20,788 मतों के अंतर से जीत हासिल की : चुनाव अधिकारी.
Nov 28, 2019 13:29 (IST)
उत्तराखंड में पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में आज मतगणना के दसवें चरण के समाप्त होने तक भाजपा की चंद्रा पंत ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की अंजू लुंठी पर खासी बढ़त बना ली. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि चंद्रा अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की अंजू लुंठी से 3,343 मतों से आगे हैं.
Nov 28, 2019 13:20 (IST)
पश्चिम बंगाल: टीएमसी उम्मीदवार प्रदीप सरकार ने खड़गपुर सदर सीट से हासिल की जीत
Nov 28, 2019 13:20 (IST)
बंगाल में तीनों सीटों पर टीएमसी के कब्जे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी- यह लोगों की जीत है. यह विकास की जीत है. अहंकार की राजनीति नहीं चलेगी. लोगों ने भाजपा को नकार दिया है.
Nov 28, 2019 12:38 (IST)
उत्तराखंड की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को हो रही मतगणना में पांचवें राउंड तक भाजपा की चंद्रा पंत आगे चल रही हैं. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि चंद्रा अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की अंजू लुंठी से करीब 1,200 मतों से आगे हैं.
Nov 28, 2019 11:49 (IST)
पश्चिम बंगाल: टीएमसी उम्मीदवार तबन देब ने कलियागंज विधानसभा सीट 2304 वोटों से जीती
Nov 28, 2019 11:41 (IST)
Bypolls Results: 4 में से 2 सीटों पर भाजपा और 2 पर टीएमसी आगे
Nov 28, 2019 10:21 (IST)
खड़गपुर सदर सीट से कांग्रेस-माकपा गठबंधन के प्रत्याशी चितरंजन मंडल भाजपा के प्रेम चंद्र झा से 980 मतों से आगे चल रहे हैं.
Nov 28, 2019 10:21 (IST)
कालियागंज विधानसभा सीट से भाजपा के कमल चंद्र सरकार तृणमूल के तपन देब सिन्हा से 1,600 मतों से आगे चल रहे हैं.
Nov 28, 2019 10:20 (IST)
करीमपुर विधानसभा सीट से तृणमूल के बिमलेंदु सिंह रॉय भाजपा के अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी जयप्रकाश मजूमदार से 4,200 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
Nov 28, 2019 10:20 (IST)
पश्चिम बंगाल में विधानसभा की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना चल रही है और पहले दौर की मतगणना में करीमपुर विधानसभा सीट से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस, कालियागंज में भाजपा और खड़गपुर सदर से कांग्रेस आगे चल रही है.
Nov 28, 2019 09:43 (IST)
पश्चिम बंगाल विधानसभा उप-चुनाव: दो पर भाजपा और एक सीट पर आगे चल रही है टीएमसी
Nov 28, 2019 08:45 (IST)
पश्चिम बंगाल की तीन और उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है.
Nov 28, 2019 07:57 (IST)
इस चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष हुआ है. कांग्रेस-माकपा, तृणमूल और बीजेपी के बीच कड़ा चुनावी संघर्ष देखने दो मिला है.
Nov 28, 2019 07:57 (IST)
करीमपुर के अलावा यहां खड़गपुर सदर और कालियागंज विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिमाम गुरुवार को आएंगे. 
Nov 28, 2019 07:57 (IST)
चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल की तीन सीटों के उपचुनाव में मतदान प्रतिशत 75.34 फीसदी रहा था. 
Nov 28, 2019 07:57 (IST)
महुआ मोइत्रा के कृष्णानगर लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद करीमपुर सीट खाली हो गई थी. 
Nov 28, 2019 07:57 (IST)
खड़गपुर सदर के विधायक के भी इस साल लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी जबकि कालियागंज के कांग्रेस विधायक प्रमथनाथ रे के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था.