बंगाल: कोविड-19 हॉटस्‍पाट हावड़ा में लॉकडाउन का पालन कराने के दौरान भीड़ ने पुलिस पर किया हमला

पुलिसकर्मियों पर यह हमला तिकियापारा में उस समय हुआ जब वे सड़क के किनारे बाजार में भीड़ को 'अलग' करने की कोशिश कर रहे थे.

बंगाल: कोविड-19 हॉटस्‍पाट हावड़ा में लॉकडाउन का पालन कराने के दौरान भीड़ ने पुलिस पर किया हमला

हावड़ा कोविड-19 के लिए हॉटस्पॉट जिला है

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के हावड़ा (Howrah) में लॉकडाउन और सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन कराने के पुलिसकर्मियों पर हमला करने का मामला सामने आया है. कोलकाता के पास हावड़ा में सोशल डिस्‍टेंसिंग (Social distancing) लागू की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया, घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति को बहाल करने के लिए एरिये में एक विशाल पुलिस दल भेजा गया है. पुलिसकर्मियों पर यह हमला तिकियापारा में उस समय हुआ जब वे सड़क के किनारे बाजार में भीड़ को 'अलग' करने की कोशिश कर रहे थे. 

इस दौरान गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंके, इस कारण उसे टिकियापारा पुलिस चौकी में शरण के लिए भागना पड़ा .भीड़ ने पुलिस चौकी पर भी पथराव किया, इस दौरान कम से कम दो पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की गई. गौरतलब है कि हावड़ा कोविड-19 के लिए हॉटस्पॉट जिला है, यहां से राज्य के 697 में से 79 मामले दर्ज किए गए थे. कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में बेहाला से पुलिस और मोटरसाइकिल सवार युवक के बीच झड़प की एक अन्‍य घटना भी सामने आई है. मोटरसाइकिल चालक ने कथित तौर पर पुलिस पर हमला करने की कोशिश की] उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

राज्य विधानसभा में हावड़ा का प्रतिनिधित्व करने वाले और ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री राजीव बनर्जी ने कहा कि यह घटना सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है और वे इस बात पर गौर करेंगे कि भीड़ ने किस वजह से हिंसा की.दूसरी ओर, बीजेपी के राहुल सिन्हा ने कहा कि यह लॉकडाउन को लागू कराने में ममता बनर्जी सरकार की विफलता का एक और उदाहरण है. गौरतलब है कि बंगाल पहले से ही लॉकडाउन के उल्लंघन और सख्‍ती से पालन न कराने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय की जांच के दायरे में है. दो केंद्रीय दल हावड़ा सहित हॉटस्पॉट जिलों में स्थानों पर जा रहे हैं, ताकि यह जांच की जा सके कि लॉकडाउन को कितनी कड़ाई से लागू किया जा रहा है.

VIDEO: रैपिड टेस्टिंग किट चीन को वापस करेगा भारत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत