यह ख़बर 08 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

पश्चिम बंगाल में तूफान में नौ लोगों की मौत

खास बातें

  • पश्चिम बंगाल के कई जिलों में आज आंधी तूफान और ओलावृष्टि के कारण नौ लोगों की मौत हो गयी।
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के कई जिलों में आज आंधी तूफान और ओलावृष्टि के कारण नौ लोगों की मौत हो गयी।

अधिकारियों ने आज बताया कि मुर्शीदाबाद में अलग अलग स्थानों पर वज्रपात से चार किसानों की मौत हो गयी। ये अपने खेतों में काम कर रहे थे।

दक्षिणी 24 परगना जिले के गोसाबा में दो व्यक्ति भी वज्रपात की चपेट में आने से मारे गए। इनकी पहचान रीता मंडल (70) और सनाथ मिस्त्री (65) के रूप में हुइ है।

जिले के गोसाबा, केनिंग तथा बसंती ब्लाक ओलावृष्टि से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। तूफान के कारण सड़कों पर पेड़ गिर गए जिससे कई मार्ग बंद हो गए। ओलावृष्टि के कारण फसलों तथा झोपड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है।

उत्तरी 24 परगना जिले के बारासात में भी वज्रपात से 30 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी। माल्दा जिले के इंग्लिश बाजार में बीती रात एक महिला वज्रपात की चपेट में आकर मारी गयी। चंचोल में भी एक अन्य व्यक्ति की ओलावृष्टि में मौत हो गयी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कल पर्वतीय दार्जिलिंग में बेमौसम हिमपात और ओलावृष्टि हुई थी जबकि कोलकाता और उसके आसपास के जिलों में भारी हुई थी जिसकी वजह से पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी थी।