
प्रतीकात्मक फोटो
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में शनिवार को तोरसा नदी के किनारे फांसिर घाट पर छठ पूजा के लिए बनाया गया बांस के ढांचे का एक हिस्सा ढह गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार शाम साढ़े चार बजे हुए इस हादसे में लगभग 30 लोग नदी में गिर गए. घटनास्थल पर राहत कार्य के लिए सुरक्षा बलों और आपदा प्रबंधन के कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है.
कश्मीर में बंगाली मजदूरों की हत्या की घटना पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से पूछा सवाल
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है और कोई घायल नहीं हुआ है. जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने घटनास्थल पर पहुंचे.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
Video: ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग की पहाड़ियों में की जॉगिंग