यह ख़बर 01 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

ममता ने तापस पाल के बयान पर कहा, 'आप क्या चाहते हैं, क्या मैं उनकी जान ले लूं?'

फाइल फोटो

डायमंड हार्बर (पश्चिम बंगाल):

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज अपनी चुप्पी तोड़ते हुए तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल के भड़काऊ भाषण को बड़ी भूल करार दिया लेकिन साथ ही यह भी कहा कि क्या वह इस बयान के लिए पाल की जान ले लें?

ममता ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'यह केवल गल्ती नहीं है। बड़ी भूल है। हमने जो भी जरूरी कदम थे, उठाए। यह व्यक्तिगत बयान है। आप क्या चाहते हैं? क्या में उन्हें मार दूं? मैं क्या कर सकती हूं? हम जो भी कर सकते हैं, अपनी नीति के जरिये ही कर सकते हैं।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि पाल ने उनके कहने पर बिना शर्त माफी मांग ली है। उन्होंने कहा, 'माकपा, कांग्रेस और कुछ अन्य लोगों ने अतीत में बहुत कुछ कहा है। माकपा ने मेरे बारे में बहुत कुछ कहा। मैंने कभी आप लोगों (मीडिया) को उसके खिलाफ विरोध करते नहीं देखा। लेकिन यहां मैं विरोध करूंगी क्योंकि मुझे लगता है कि ऐसा नहीं होना चाहिए।' ममता ने कहा, 'पार्टी ने तापस पाल को पहले ही आगाह कर दिया है। हम इस बयान की निंदा करते हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि वह पाल के बयान को किस तरह देखती हैं तो उन्होंने कहा, 'यह अपमानजनक है। पार्टी इसका समर्थन नहीं करती। पार्टी की छवि खराब करने वाली ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल लोगों का पार्टी समर्थन नहीं करती।'