Whatsapp ने जारी किया नया अपडेट, जोड़ा रंगीन स्टेटस फीचर, लेकिन...

यह सुविधा फेसबुक के जैसी है, जहां नया स्टेटस अपडेट टाइप करने पर बैकग्राउंड रंग चुनने का विकल्प एक पॉपअप के रूप में दिखता है.

Whatsapp ने जारी किया नया अपडेट, जोड़ा रंगीन स्टेटस फीचर, लेकिन...

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

सैन फ्रांसिसको:

व्‍हाट्सऐप (Whatsapp) ने एक नया अपडेट जारी किया है, जो यूजर्स को अपने टेक्स्ट स्टेटस को रंगीन बैकग्राउंड के साथ साझा करने की सुविधा देगा. यह सुविधा फेसबुक के जैसी है, जहां नया स्टेटस अपडेट टाइप करने पर बैकग्राउंड रंग चुनने का विकल्प एक पॉपअप के रूप में दिखता है. द इंडिपेंडेंट ने अपनी बुधवार की रिपोर्ट में बताया कि व्‍हाट्सऐप में बैकग्राउंड को टेक्स्ट स्टेटस में जोड़ने के लिए 'पेंसिल' आइकॉन पर क्लिक करना हो, जो स्क्रीन पर नीचे के दाहिने कोने में होता है.

हालांकि अभी तक यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है. व्‍हाट्सऐप ने हाल ही में टेक्स्ट स्टेटस फीचर को दुबारा शुरू किया है, जिसे फेसबुक की स्टोरीज की तरह के 'स्टेटस' को लॉन्‍च करते वक्त हटा लिया गया था.

VIDEO: व्‍हाट्सऐप ग्रुप में साथ आए महाराष्‍ट्र के किसान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com