पढ़ाई में अच्‍छा होने के बावजूद स्‍कूल छोड़ घर से भाग गए थे रामदेव, फोन पर हैलो भी नहीं बोलते

पढ़ाई में अच्‍छा होने के बावजूद स्‍कूल छोड़ घर से भाग गए थे रामदेव, फोन पर हैलो भी नहीं बोलते

दयानंद सरस्वती की शिक्षाओं से प्रभावित थे योग गुरु बाबा रामदेव (फाइल फोटो)

खास बातें

  • ऋषि ब्रह्मचर्य का पालन करते थे, रामदेव ने भी शादी नहीं करने का प्रण किया
  • बाद रामदेव प्राचीन ऋषियों के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करने लगे
  • मां-बाप स्‍कूल छोड़ने के फैसले पर राजी नहीं होते इसलिए रामदेव ने घर छोड़ा
नई दिल्‍ली:

योग गुरु बाबा रामदेव के आसनों और उनके 'पतंजलि' तो सभी वाकिफ हैं लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि पढ़ाई में अच्‍छा होने के बावजूद उन्‍होंने स्‍कूल छोड़ दिया था. बचपन में रामदेव दयानंद सरस्वती की शिक्षाओं से इतना प्रभावित हुए थे कि उन्होंने सरकारी स्कूल को अलविदा कह दिया, घर से भाग गए और गुरुकुल में दाखिला ले लिया. दरअसल, 1875 में लिखी दयानंद सरस्वती की किताब ‘सत्यार्थ प्रकाश’ का रामदेव पर गहरा असर पड़ा था. सरस्वती के इसी प्रभाव के कारण रामदेव कभी फोन पर हैलो नहीं कहते. इसके बजाय वह ऊं का जाप करते हैं. सत्यार्थ प्रकाश के पहले अध्याय में ऊं की व्युत्पत्ति और महत्व पर प्रकाश डाला गया है. इस किताब को पढ़ने के बाद रामदेव प्राचीन ऋषियों के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश करने लगे.

कौशिक डेका ने अपनी किताब ‘द बाबा रामदेव फेनोमेनन : फ्रॉम मोक्ष टू मार्केट' में बताया कि चूंकि प्राचीन ऋषि ब्रह्मचर्य का पालन करते थे, तो उन्होंने कभी शादी नहीं करने का प्रण किया. डेका की किताब के अनुसार रामदेव ने बताया, ‘इस किताब ने मेरे लिए एक नई दुनिया के द्वार खोल दिए. इसने मेरे अंदर जागरण ला दिया, मुझे जीने का एक मकसद दिया. मैं प्राचीन ऋषियों के दिखाए रास्ते पर चलना चाहता था.’

उन्होंने कहा, ‘वह (रामदेव) जानते थे कि उनके मां-बाप नियमित स्कूल छोड़ने के उनके फैसले से कभी सहमत नहीं होंगे जहां वह बहुत अच्छा कर रहे थे. इसलिए एक सुबह वह घर से भाग गए और हरियाणा के खानपुर में वैदिक उसूलों पर आधारित एक गुरुकुल में नाम लिखा लिया.

रामदेव ने बताया, ‘दयानंदजी ने मुझे वैदिक शिक्षा में छिपे खजाने का एहसास दिलाया. यह ‘तर्क’, ‘तथ्य’, ‘युक्ति’ और ‘प्रमाण’ पर आधारित एक प्रगतिशील रुख था जबकि ब्रिटिश शिक्षा प्रणाली का लक्ष्य हमारे दिमाग को गुलाम बनाना और हमारी तर्कसंगत सोच को कुंद करना था.’

(इनपुट भाषा से...)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com