जम्मू-कश्मीर में ISIS का झंडा लहराए जाने पर नीतीश ने पूछा, '56 इंच सीना' का क्या हुआ

जम्मू-कश्मीर में ISIS का झंडा लहराए जाने पर नीतीश ने पूछा, '56 इंच सीना' का क्या हुआ

नीतीश कुमार की फाइल तस्वीर

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन आईएसआईएस और पाकिस्तान का झंडा लहराए जाने पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि उनके '56 इंच सीना' का क्या हुआ।

पटना में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने इसे चिंता का विषय बताते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में जब आईएसआईएस और पाकिस्तान का झंडा लहराया जा रहा था, तब '56 इंच का सीना' होने का दावा करने वाले लोग कहां थे। जो बड़ी-बड़ी बातें करते थे, उन्हें क्या हुआ?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा एक अलगाववादी कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में शुक्रवार को कश्मीर घाटी में प्रदर्शनों के दौरान कम से कम दो स्थानों पर आतंकवादी समूह आईएसआईएस और पाकिस्तान का झंडा फहराया गया था।