आइए जानें कौन हैं ओपी धनखड़ यानि ओम प्रकाश धनखड़

ओपी धनखड़ की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

हरियाणा सरकार में ओपी धनखड़ यानि ओम प्रकाश धनखड़ कैबिनेट मंत्री हैं और उनके पास कृषि मंत्रालय का जिम्मा है।

धनखड़ को पास नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' के लिए गठित आइरन कलेक्शन कॉर्पोरेशन कमेटी का राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया है।

बीजेपी किसान मोर्चा के दो बार धनकड़ अध्यक्ष बन चुके हैं। यह कार्यभार उनके पास  2011-13 और 2013-15 के लिए था।

वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में धनखड़ ने तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंदर सिंह हुड्ड के खिलाफ रोहतक से चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

और 2014 में हरियाणा विधानसभा के लिए हुए चुनाव में बादली विधानसभा सीट से उन्होंने जीत दर्ज की और फिर सरकार में मंत्री बने।