लीबिया में फंसे भारतीयों को निकालने पर आया खर्च किसने वहन किया, सुषमा-चांडी में बहस

लीबिया में फंसे भारतीयों को निकालने पर आया खर्च किसने वहन किया, सुषमा-चांडी में बहस

केरल के सीएम चांडी ने कहा कि राज्य सरकार परिवारों की यात्रा का खर्च वहन कर रही है।

नयी दिल्ली/तिरुवनंतपुरम:

केरल में चुनावी घमासान के बीच गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी और केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच संघर्ष प्रभावित लीबिया से 29 भारतीयों को बचाने का श्रेय लेने के लिए बहस शुरू हो गई।

एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार ने लीबिया से परिवारों को बचाया है और केंद्र सरकार विदेशों में रहने वाले भारतीयों के कल्याण की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। केरल में 16 मई को मतदान होना है। गौरतलब है कि मोदी केरल में एक चुनावी सभा में राज्य की तुलना सोमालिया से करने वाली अपनी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर पहले ही विपक्ष की आलोचनाओं से घिरे हैं। उन्होंने राज्य में आदिवासियों में नवजात मृत्यु दर के मामले में केरल की तुलना सोमालिया के हालात से की। लीबिया से कुल 29 भारतीयों को निकाला गया है जिनमें से 16 केरल के हैं और गुरुवार सुबह वे कोच्चि पहुंचे।
 


सुषमा ने ट्वीट किया, 'मिस्टर चांडी, हमने इराक, लीबिया और यमन से केरल के हजारों भारतीयों को निकाला। उसके लिए किसने खर्च किया?' उन्होंने कहा, 'मिस्टर चांडी, आपने कहा था कि केरल ने लीबिया से बचाये गये 29 भारतीयों के लिए भुगतान किया।' एम्स में उपचार करा रहीं विदेश मंत्री ने इस बहस को छेड़ने के लिए चांडी को जिम्मेदार ठहराया। सुषमा को 25 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'मिस्टर चांडी, आपने यह बहस शुरू की कि किसने खर्च किया? मैंने नहीं। हमने हमेशा यह किया क्योंकि हमारे नागरिकों के प्रति यह हमारा पवित्र कर्तव्य है।'
  इससे पहले चांडी ने कहा कि राज्य सरकार परिवारों की यात्रा का खर्च वहन कर रही है जिससे संकेत दिया गया कि केंद्र सरकार ने उनकी यात्रा के लिए वित्तीय सहायता नहीं दी। चांडी ने कहा, ‘‘सुषमा स्वराज ने पहले लोगों को निकाले जाने के लिए खर्च किया। इस बार उनकी यात्रा के लिए हम खर्च कर रहे हैं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com