यह ख़बर 08 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

बीजेपी सांसद गिरीराज सिंह के घर से चोरी हुए एक करोड़ रुपये आखिर किसके हैं?

फाइल फोटो

पटना:

पटना में बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के घर सोमवार को चोरी हुई थी। इस घटना के तुरंत बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया, और पुलिस ने चोरों को पकड़ने के साथ ही चोरी किए गए 1.14 करोड रुपये नकद और आभूषण को बरामद कर लिया।

वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज उक्त चोरी मामले का पटाक्षेप करते हुए बताया कि सांसद के घर से चोरी किए गए 1.14 करोड रुपये नकद, 600 अमेरिकी डॉलर और सोने और चांदी के आभूषण, सात कीमती घडियां और एक हैंडी कैमरा बरामद कर लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले में सांसद का अंगरक्षक कमल कुमार, नौकर लक्ष्मण, उक्त अपार्टमेंट का सुरक्षा गॉर्ड धीरेंद्र और एक अपराधी दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बरामद पैसे कहां-कहां किए गए चोरी के पैसे हैं और इनमें से सांसद के घर से चोरी हुई रकम कितनी है।

लोकसभा चुनाव के दौरान दायर अपने हलफनामे में गिरिराज सिंह ने कहा था कि उनके पास दो लाख से थोड़ी अधिक नकदी है। अब जल्द ही उन्हें पुलिस के सामने साफ करना होगी उनके घर में एक करोड़ रुपये से अधिक नकदी क्यों रखी हुई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com