महाभियोग पर कपिल सिब्बल का इतना बड़ा यू-टर्न क्यों, ग्रेटर नोएडा में गैंगरेप, आज की 5 बड़ी खबरें

दिल्ली में एक ट्रॉमा सेंटर में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है जहां पर सिर की चोट का इलाज कराने आए शख्स की टांग का ऑपरेशन कर दिया गया.

महाभियोग पर कपिल सिब्बल का इतना बड़ा यू-टर्न क्यों, ग्रेटर नोएडा में गैंगरेप, आज की 5 बड़ी खबरें

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

ग्रेटर नोएडा में 11वीं की एक छात्रा के गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपियों में से एक उसी की कक्षा का छात्र है. बताया जा रहा है कि तीन आरोपियों ने उसे कार में बैठाकर तीन घंटे तक उसको पूरे शहर में घुमाते रहे और फिर नॉलेज पार्क के पास छोड़कर भाग गये.  महाभियोग को लेकर कांग्रेस की ओर से पक्ष रख रहे कपिल सिब्बल की राय इस मुद्दे पर कुछ और थी जब वह कानून मंत्री थे. दिल्ली में एक ट्रॉमा सेंटर में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है जहां पर सिर की चोट का इलाज कराने आए शख्स की टांग का ऑपरेशन कर दिया गया. पढ़ें आज की 5 बड़ी खबरें.

स्‍कूल बस मिस होने पर क्‍लासमेट ने लिफ्ट देकर दोस्‍तों के साथ 11वीं की छात्रा का किया गैंगरेप

स्‍कूल बस मिस होने पर क्‍लासमेट ने लिफ्ट देकर दोस्‍तों के साथ 11वीं की छात्रा का किया गैंगरेप
ये तीनों आरोपी घंटों इस नाबालिग लड़की को शहर की सड़कों पर घुमाते रहे और देर रात आरोपियों ने छात्रा को नॉलेज पार्क में छोड़कर फरार हो गए. ​

महाभियोग पर कपिल सिब्बल का पूरी तरह यू-टर्न, 2010 में कहा था कुछ और...
महाभियोग पर कपिल सिब्बल का पूरी तरह यू-टर्न, 2010 में कहा था कुछ और...
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू की ओर से खारिज किये जाने के बाद घमासान जारी है.

दिल्ली में डॉक्टर की घोर लापरवाही : कराने आये थे सिर पर लगी चोट का इलाज, कर डाला टांग का ऑपरेशन
दिल्ली में डॉक्टर की घोर लापरवाही : कराने आये थे सिर पर लगी चोट का इलाज, कर डाला टांग का ऑपरेशन
दिल्ली में सरकार संचालित एक अस्पताल में घोर चिकित्सा लापरवाही का मामला सामने आया है जब एक वरिष्ठ चिकित्सक ने सिर की चोट के इलाज के लिए भर्ती एक मरीज की टांग का ऑपरेशन कर दिया. 

श्वेता तिवारी की बेटी पर लगे लिप जॉब के आरोप तो बोलीं- मेरी उम्र सिर्फ 17 साल है
श्वेता तिवारी की बेटी पर लगे लिप जॉब के आरोप तो बोलीं- मेरी उम्र सिर्फ 17 साल है...
टेलीविजन एक्ट्रेस और 'बिग बॉस-4' की विजेता श्वेता तिवारी अपनी एक्टिंग और हाजिरजवाबी के लिए पहचानी जाती हैं, अब उनकी बेटी पलक तिवारी ने भी दिखा दिया है कि वे अपनी मम्मी पर गई हैं.

Ipl 2018, kXIP vs DD: 'घर वापसी' पर यह बन गई गौतम गंभीर की नई समस्या
Ipl 2018, kXIP vs DD: 'घर वापसी' पर यह बन गई गौतम गंभीर की नई समस्याऐसा लग रहा है कि कोलकाता से गौतम गंभीर को घर वापसी रास नहीं आई. सभी उम्मीद कर रहे थे कि गौतम के डेयर डेविल्स के साथ जुड़ने से इस टीम में फिर से गंभीरता आएगी.

वीडियो :  आज की बड़ी खबरें
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com