मध्य प्रदेश और राजस्थान पर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री मोदी : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

मध्य प्रदेश और राजस्थान पर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री मोदी : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

रायबरेली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'हवालाबाज' बयान पर पलटवार करते हुए सवाल किया है कि वे राजस्थान मध्य प्रदेश और गुजरात के बारे में चुप क्यों हैं।

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज ही भोपाल के एक कार्यक्रम में मुख्य प्रतिपक्षी दल (कांग्रेस) की ओर इशारा करते हुए की गई इस टिप्पणी के बारे में पूछने पर कि काले धन पर सख्त कानून बनने से 'हवालाबाज' परेशान हो गए हैं कांग्रेस अध्यक्ष ने पलट कर कहा 'वे मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले और राजस्थान की मुख्यमंत्री के बारे में क्यों नहीं बोल रहे हैं।'

मोदी ने सोनिया द्वारा उनपर 'हवाबाजी' करने का आरोप लगाने के जवाब में भोपाल में आज कहा कि 'हवालेबाज' आज हमसे हिसाब मांग रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सोनिया गांधी ने इससे पूर्व अपने दो दिवसीय दौरे के अन्तिम दिन आज स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उन कांग्रेसियों के घर भी गईं जिनके परिवारों में हाल के दिनों में कोई गमी आदि की घटना हुई थी।