यह ख़बर 25 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

इस जनम में बीजेपी से माफी नहीं मांगूंगा : दिग्विजय सिंह

खास बातें

  • कांग्रेस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा एक बार फिर कहा कि वह बटला हाउस एनकाउंटर पर अपने पूर्व में दिए गए अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस जनम में बीजेपी से माफी नहीं मांगूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान कर
नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा एक बार फिर कहा कि वह बटला हाउस एनकाउंटर पर अपने पूर्व में दिए गए अपने बयान पर कायम हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस जनम में बीजेपी से माफी नहीं मांगूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं।

अपने पूर्व के बयान में दिग्विजय सिंह ने इस एनकाउंटर को फर्जी करार दिया था। उनके इस बयान पर आज कोर्ट में फैसला आने के बाद बीजेपी ने मांफी मांगने की बात कही है।

दरअसल, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सरकार शहीद को सम्मानित कर रही थी और दिग्विजय सिंह एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'इतना जरूर है कि एक लड़के के सिर पर पांच गोली लगी है। एअनकाउंटर में अमूमन यह सही नहीं लगता।'