काला धन रखने वालों और पनामा पेपर्स मामले में गैरकानूनी धन रखने वालों पर होगी कार्रवाई : जेटली

काला धन रखने वालों और पनामा पेपर्स मामले में गैरकानूनी धन रखने वालों पर होगी कार्रवाई : जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

काला धन रखने वालों और पनामा दस्तावेज में सामने आए नामों के मामले में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ अभियोजन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यहां मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक समारोह के मौके पर कहा, ‘‘पनामा मामले में जिनका नाम आया है, यदि उनके खाते में गैरकानूनी धन पाया जाता है, तो उन पर एचएसबीसी खातों की तरह ही कार्रवाई की जाएगी।’’

हाल में सामने आए ‘पनामा पेपर्स’में ऐसे सैकड़ों भारतीयों के नाम हैं जिनकी कर चोरों की पनाहगाह मानी जाने वाली इकाइयों में खाते हैं।

काले धन पर नया कानून
इसके साथ ही जेटली ने कहा कि सरकार पिछले वित्त वर्ष के दौरान एक कानून लेकर आई है ताकि विदेश में जमा काले धन से निपटा जा सके। अब घरेलू काले धन पर सरकार ध्यान दे रही है। जेटली ने कहा कि इस योजना के तहत जो इसे उजागर करने में नाकाम रहते हैं उन्हें 10 साल तक सजा होगी। विदेश में जमा काले धन की समस्या से निपटने से जुड़े कानून के जरिए 4,000 करोड़ रुपए की वसूली हो सकती है।

घरेलू स्तर पर काले धन के मामले में, चार महीने की अनुपालन व्यवस्था एक जून से खुलेगी। इसके तहत लोग कालेधन की घोषणा कर उस पर कर और जुर्माने सहित कुल 45 प्रतिशत का भुगतान कर पाक साफ हो सकते हैं।

जेटली ने कहा कि सरकार ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है जिनके कर चोरी की पनाहगाह माने जाने वाले लिंचटेंस्टीन और एचएसबीसी में गैरकानूनी खाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कराधान अधिकारियों ने उन लोगों का आकलन पूरा कर लिया है और लिंचटेंस्टीन में गैरकानूनी तौर पर धन जमा करने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।’’

जेटली ने कहा, ‘‘हमने स्विट्जरलैंड के साथ समझौता किया है और उन लोगों का ब्यौरा हासिल किया है जिनके एचएसबीसी में खाते हैं। हमने उन लोगों के आकलन का काम पूरा कर लिया है जिनके एचएसबीसी, स्विट्जरलैंड में खाते थे। हमने एचएसबीसी में जमा 6,000 करोड़ रुपये के काले धन का आकलन किया है। हमने उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।’’

वैश्विक मांग कम होना समस्या
वृहत्-आर्थिक रुझानों के बारे में बात करते हुए जेटली ने कहा कि वैश्विक मांग कम होना समस्या है क्योंकि वैश्विक रुझान से घरेलू बाजार का परिदृश्य प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत में शहरी मांग बढ़ रही है। वाहन, सीमेंट की बिक्री बढ़ रही है इसलिए शहरी मांग बढ़ रही है। मुझे लगता है कि वास्तविक चुनौती ग्रामीण मांग बढ़ाना है।’’

जीएसटी पर राय
कराधान से जुड़े मामलों का हवाला देते हुए जेटली ने कहा, ‘‘वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से भारत का आर्थिक एकीकरण होगा। इससे दीर्घकालिक स्तर पर कराधान की दर घटेगी। इससे अर्थव्यवस्था ज्यादा प्रतिस्पर्धी होगी और इससे राजस्व संग्रह भी बढ़ेगा। उम्मीद है कि इसका सकल घरेलू उत्पाद में भी योगदान होगा।’’

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com