नोटबंदी : राहुल गांधी ने सरकार से पूछा - 'क्या अब आप सुप्रीम कोर्ट को 'राष्ट्रविरोधी' कहेंगे?'

नोटबंदी : राहुल गांधी ने सरकार से पूछा - 'क्या अब आप सुप्रीम कोर्ट को 'राष्ट्रविरोधी' कहेंगे?'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

नोटबंदी के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या अब वह सुप्रीम कोर्ट को 'राष्ट्रविरोधी' कहेगी.

उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए ट्विटर पर लिखा, 'क्या अब सरकार सुप्रीम कोर्ट को राष्ट्रविरोधी कहेगी?' राहुल ने ट्वीट के साथ एक खबर भी टैग की, जिसके अनुसार कलकत्ता हाईकोर्ट ने सरकार से कहा है कि उसने कदम उठाने से पहले पूर्व तैयारी नहीं की, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इससे आगे संकट की स्थिति पैदा हो सकती है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है, जब सरकार 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद करने के अपने फैसले पर सवाल कर रहे कांग्रेस नेताओं को 'राष्ट्रविरोधी' बता रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com