यह ख़बर 28 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

सोनिया के कार्यक्रम में खलल डालने वाली महिला की पिटाई

खास बातें

  • सोनिया गांधी की उपस्थिति वाले कार्यक्रम में उस वक्त हलचल मच गई, जब अपने समुदाय को अनुसूचित जाति का आरक्षण दिलवाने की मांग कर रही एक महिला ने काला झंडा दिखाया।
तुमकुर (कर्नाटक):

कर्नाटक के तुमकुर में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की उपस्थिति वाले कार्यक्रम में उस समय हलचल मच गई, जब अपने समुदाय को अनुसूचित जाति का आरक्षण दिलवाने की मांग कर रही एक महिला ने समारोह में काला झंडा दिखाया। इसके बाद पुलिस ने उसे वहां से बाहर निकाला और उसकी पिटाई कर दी।

सोनिया ने जैसे ही सिद्धगंगा मठ के प्रमुख शिवकुमार स्वामी की 105वीं सालगिरह पर आयोजित समारोह में अपना भाषण शुरू किया, दर्शकों की पंक्ति में बैठी इस महिला ने एकाएक खड़े होकर उन्हें काला झंडा दिखाया। यह महिला मदिगा दानदोरा जाति की थी। झंडा दिखाये जाने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और महिला को वहां से हटा दिया। हालांकि उसके कुछ समर्थकों ने इस दौरान नारेबाजी भी की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com