भारत ही नहीं दुनिया के इन देशों में भी हैं महिला रक्षामंत्री

हालांकि दुनिया के कई देश हैं जहां पर महिलाएं रक्षा मंत्रालय को संभाल रही हैं. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि भारत ही ऐसा देश है जहां पूरी दुनिया में पहली बार इंदिरा गांधी के रूप में पहली महिला रक्षा मंत्री बनाया था.

भारत ही नहीं दुनिया के इन देशों में भी हैं महिला रक्षामंत्री

निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्मला सीतारमण को रक्षामंत्री बनाया है. वह इंदिरा गांधी के बाद देश की पहली रक्षामंत्री होंगी. अभी तक देश में रक्षा मंत्रालय हमेशा पुरुषों को ही दिया जाता रहा है. हालांकि दुनिया के कई देश हैं जहां पर महिलाएं रक्षा मंत्रालय को संभाल रही हैं. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि भारत ही ऐसा देश है जहां पूरी दुनिया में पहली बार इंदिरा गांधी के रूप में पहली महिला रक्षा मंत्री बनाया था.

पढ़ें :   स्कूटर पर सियासी सफर और लालबत्ती, टीकमगढ़ के सांसद वीरेंद्र कुमार बने मंत्री

किन देशों में हैं अभी महिला रक्षामंत्री

बांग्लादेश : शेख हसीना इस समय रक्षामंत्री हैं. वह देश की प्रधानमंत्री भी हैं इस समय.

दक्षिण अफ्रीका : एनएम नकुला इस समय यहां की रक्षामंत्री हैं.

नीदरलैंड : जेएस प्लैसचार्ट इस देश की रक्षामंत्रीं हैं. 2012 में उनको यह जिम्मेदारी दी गई थी. 

केन्या : आर. ओमामो केन्या की रक्षामंत्री हैं. 

अल्बानिया : एम कोढेली अल्बानिया देश की रक्षामंत्री हैं. वह तीन सालों से इस देश की रक्षामंत्री हैं.

नार्वे : नार्वे की रक्षामंत्री एनएमई सोर्रडिया हैं. सोर्रडिया तीन सालो से यहां की रक्षामंत्री हैं.

जर्मनी : यूवी लेयन जर्मनी की रक्षामंत्री हैं. वह यहां पर 3 सालों से रक्षा मंत्रालय संभाल रही हैं.

इटली : रॉबर्टा पिंटो इटली की रक्षामंत्री हैं जो कि 3 सालों से इस मंत्रालय को संभाल रही हैं.

वीडियो :  रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही बड़ी बात
स्लावेनिया : एंड्रेजी कैटिक इस देश की रक्षा मंत्री हैं. 

ऑस्ट्रेलिया : मैरिस प्याने इस ऑस्ट्रलिया की रक्षामंत्री हैं.

स्पेन : एमडी कॉ़स्पेडल स्पेन की रक्षा मंत्री हैं. वह इस पद पर पिछले एक साल हैं.

मक्डोनिया : आर स्रंकिस्का यहां की रक्षामंत्री हैं. 

फ्रांस : फ्लोरेंस पार्ली इस समय फ्रांस की रक्षामंत्री हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें