महिला को नौकरी से निकालने के लिए IT कंपनी ने किया था शॉर्टलिस्‍ट, पता चला तो कर ली आत्‍महत्‍या

पुलिस ने बताया, पोगकु हरिणी रायदुर्गम के एक होस्टल में रह रही थी और वह एक सॉफ्टवेयर फर्म में पिछले दो सालों से काम कर रही थी.

महिला को नौकरी से निकालने के लिए IT कंपनी ने किया था शॉर्टलिस्‍ट, पता चला तो कर ली आत्‍महत्‍या

कंपनी से निकाले जाने का पता चलने के बाद महिला ने की आत्महत्या

तेलंगाना:

हैदराबाद के तेलंगाना की आईटी कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली. महिला का नाम पोगकु हरिणी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कंपनी ने कुछ लोगों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया था. जिसमें उसका भी नाम शामिल था. 

यह भी पढ़ें: गर्म सांभर से भरे बर्तन में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत

पुलिस ने बताया, पोगकु हरिणी रायदुर्गम के एक होस्टल में रह रही थी और वह एक सॉफ्टवेयर फर्म में पिछले दो सालों से काम कर रही थी. जब महिला को बताया गया कि कंपनी कुछ अन्य कर्मचारियों के साथ उसे भी निकाल रही है तो वह अवसाद में चली और उसने इसकी जानकारी अपने भाई को दी थी. इसके बाद बुधवार को महिला ने आत्महत्या कर ली.

रायदुर्गम पुलिस स्टेशन के सर्कल इंस्पेक्टर ने कहा, ''जब हम घटना की जानकारी के बाद यहां पहुंचे तो हमें महिला के कमरे में एक सुसाइड नोट में मिला, जिसमें लिखा था कि 'मेरे अंगों का दान किया जाना चाहिए'.'' पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद मृत महिला की बॉडी को पोस्टमार्टम क लिए वहां एक सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है. 

(अगर आपको या किसी जानने वाले को मदद की जरूरत है तो आप पास के मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट से संपर्क करें)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हेल्पलाइन नंबर :
आसरा : 91-22-27546669 (24 घंटे सेवा)
स्नेहा फाउंडेशन : 91-44-24640050 (24 घंटे सेवा)
वंद्रेवाला फाउंडेशन : 1860-2662-345, 1800-2333-330 (24 घंटे सेवा)
iCall :  022-25521111 (सोमवार से शनिवार, सुबह 8:00 बजे से रात 10:00बजे तक)
कनेक्टिंग एनजीओ : 18002094353 ( दोपहर 12 बजे से 8 बजे तक)