पुरुष डरते हैं महिलाओं की क्षमता से, इसलिए उन्हें आरक्षण नहीं देते : डॉ प्रणय रॉय

पुरुष डरते हैं महिलाओं की क्षमता से, इसलिए उन्हें आरक्षण नहीं देते : डॉ प्रणय रॉय

नई दिल्ली:

वीमैन ऑफ वर्थ कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए NDTV समूह के कार्यकारी सह-अध्यक्ष डॉ प्रणय रॉय ने कहा कि पुरुष राजनेता इस बात से 'डरे हुए' हैं कि भारत की महिलाएं उनसे बेहतर हैं, और इसीलिए वे महिलाओं को आरक्षण दिए जाने का विरोध कर रहे हैं। डॉ रॉय ने यह भी कहा कि NDTV में एक महिला को कम से कम पांच पुरुषों के बराबर माना जाता है, क्योंकि वे इतना ही बेहतर तरीके से काम करती हैं।

डॉ रॉय ने कॉन्क्लेव के शुरुआती सत्र में सलाह दी कि वक्त आ गया है, जब पुरुषों को महिलाओं की बात सुननी और माननी चाहिए, क्योंकि महिलाओं के पिछड़ने का कारण यही है कि पुरुष उनकी क्षमताओं से डरते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मौके पर लोरियाल इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्यां क्रिस्टॉफे लेटेलियर ने कहा कि यह कॉन्क्लेव मुंबई में 28 मार्च को होने वाले वीमैन ऑफ वर्थ पुरस्कार समारोह की भूमिका है।