यशवंत सिन्हा ने कहा, राजनेताओं पर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है सरकार

सिन्हा ने कहा, ''मैं आपको विश्वास के साथ एक बात बताना चाहूंगा कि एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय को जीत मिली है क्योंकि इस सबके पीछे भारत सरकार की एजेंसियां हैं जो नेताओं के खिलाफ मामले दायर कर उन पर दबाव बना रही हैं.'' 

यशवंत सिन्हा ने कहा, राजनेताओं पर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है सरकार

यशवंत सिन्हा (फाइल फोटो)

श्रीनगर:

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने सोमवार को भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर राजनेताओं पर दबाव बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का ''दुरुपयोग'' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) है जो महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से चल रहे राजनीतिक संघर्ष में आखिरकार विजेता बनकर उभरा है.

यह भी पढ़ें: BJP के पूर्व नेता यशवंत सिन्हा की टीम को श्रीनगर से बाहर घूमने से रोका गया

सिन्हा ने यहां कहा, ''मैं आपको विश्वास के साथ एक बात बताना चाहूंगा कि एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय को जीत मिली है क्योंकि इस सबके पीछे भारत सरकार की एजेंसियां हैं जो नेताओं के खिलाफ मामले दायर कर उन पर दबाव बना रही हैं.'' 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने दावा किया कि देश के इतिहास में इस तरह से ईडी के दुरुपयोग का कोई और उदाहरण नहीं है. उन्होंने कहा, ''जिस तरह से ईडी का भारत सरकार ने दुरुपयोग किया है, मुझे लगता है कि हमारे इतिहास में ऐसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं है.''



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)