पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा 'प्रधानमंत्री आय संरक्षण' योजना के खिलाफ होशंगाबाद में रैली करेंगे

इस सभा में मुख्य वक्ता पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा, बेरोजगार सेना प्रमुख के अध्यक्ष एंव प्रसिद्घ सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता विनायक परिहार होंगे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा 'प्रधानमंत्री आय संरक्षण' योजना के खिलाफ होशंगाबाद में रैली करेंगे

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (फाइल फोटो)

होशंगाबाद:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तल्ख टिप्पणी करने वाले पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा 'प्रधानमंत्री आय संरक्षण' योजना से किसानों को होने वाले नुकसान पर बुधवार को एक आमसभा को संबोधित करेंगे. यह आमसभा मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के सोहागपुर में होगी. नर्मदांचल जन जागृति मंच द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने चंद दिन पहले किसानों के हित के नाम पर प्रधानमंत्री आय संरक्षण योजना शुरू की लेकिन सच यह है कि यह किसानों को ठगने और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनी है. इस योजना से किसान और छोटे व्यापारी दोनों का शोषण होगा.

यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी का आरोप- PM मोदी राफेल घोटाले में शामिल, प्रशांत भूषण ने कही यह बात...

विज्ञप्ति के अनुसार, इस योजना की असलियत सभी को बताने के लिए पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा होशंगाबाद जिले के सोहागपुर में आम सभा करेंगे.  इस सभा में मुख्य वक्ता पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा, बेरोजगार सेना प्रमुख के अध्यक्ष एंव प्रसिद्घ सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता विनायक परिहार होंगे.

प्राइम टाइम इंट्रो: रफ़ाल विमान सौदे पर विवाद जारी​
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com