किसान आंदोलन पर योगेंद्र यादव ने मोदी सरकार को दिया जवाब, बोले- 'BJP को मुझसे विशेष स्नेह है'

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें वो किसान आंदोलन पर सक्रिय हो रही विपक्षी पार्टियों पर हमला बोल रहे थे. इसमें उन्होंने योगेंद्र यादव का नाम लेकर भी उनपर अपना रुख बदलने का आरोप लगाया था.

किसान आंदोलन पर योगेंद्र यादव ने मोदी सरकार को दिया जवाब, बोले- 'BJP को मुझसे विशेष स्नेह है'

योगेंद्र यादव ने रविशंकर प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद BJP पर बोला हमला. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

किसान आंदोलन (Farmers' Protests) को लेकर मंगलवार को भारत बंद की तैयारी कर रहे स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव (Swaraj India Yogendra Yadav) ने सोमवार को NDTV से बातचीत में मोदी सरकार पर हमला किया. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को उनसे कुछ खास ही लगाव है. वहीं, उन्होंने एक बार फिर APMC एक्ट को लेकर मोदी सरकार पर सवाल खड़ा किए.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें वो किसान आंदोलन पर सक्रिय हो रही विपक्षी पार्टियों पर हमला बोल रहे थे. इसमें उन्होंने योगेंद्र यादव का नाम लेकर भी उनपर अपना रुख बदलने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि 'योगेंद्र यादव ने कभी मोदी सरकार पर APMC एक्ट खत्म करने का आरोप लगाया था. जब हमने कहा कि यह राज्यों को करना चाहिए. तब भी उन्होंने हमारी आलोचना की, कहा कि आप क्यों नहीं कर रहे हैं. लेकिन जब हमने सच में किया तो अब वो विरोध कर रहे हैं.'

इसपर योगेंद्र यादव ने जवाब देते हुए कहा कि 'बीजेपी का मुझसे विशेष स्नेह है. रविशंकर जी ने मेरा नाम लेकर बोला. अमित शाह जी ने मेरा नाम लेकर शर्त लगाई कि ये नहीं शामिल होंगे मीटिंग में. हमने 3 साल पहले ट्वीट में APMC में सुधार की बात जरूर की थी लेकिन ये तो बिगाड़ है. आप तो APMC को ख़त्म कर रहे हैं. आप अटल जी के समय वाला मॉडल सुधार कीजिये न.'

पहले से ज़्यादा सरकार के सरकारी खरीद के दावे पर उन्होंने कहा कि 'इसी सरकार की समिति ने खरीद बंद करने का सुझाव दिया. हरियाणा और पंजाब को केंद्र सरकार ने चिट्ठी लिखकर कहा कि आप खरीद कम कीजिए. 1 साल के खरीद के आंकड़े से कुछ भी साबित नहीं होता. यह सब दिखावा है.'

योगेंद्र यादव ने भारत बंद पर जानकारी देते हुए कहा कि 'मंगलवार के भारत बंद में इमरजेंसी सेवाएं, शादी, एम्बुलेंस पर कोई रोक नहीं होगी. दूध, फल, सब्ज़ी आदि जैसी ज़रूरी चीजों को किसान अपनी तरफ़ से सप्लाई नहीं करेंगे, लेकिन यदि कोई ले जाना चाहेगा तो कोई रोक नहीं होगी.'

Video: हम वही कर रहे, जो UPA सरकार करना चाहती थी: रविशंकर प्रसाद

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com