उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का एक साल पूरा, सीएम ने गिनाई अपनी उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को एक साल हो चुके हैं. इस मौके पर लोकभवन में 'एक साल नई मिसाल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं.

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का एक साल पूरा, सीएम ने गिनाई अपनी उपलब्धियां

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं.

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को एक साल हो चुके हैं.
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं.
  • लोकभवन में 'एक साल नई मिसाल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को एक साल हो चुके हैं. इस मौके पर लोकभवन में 'एक साल नई मिसाल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रम में आल्हा, फरूवाही, राई, रागिनी, मयूर नृत्य और कथक की प्रस्तुति कलाकारों ने दी.

उपचुनाव में BJP की हार पर बोले योगी, ‘प्रत्याशियों ने समझा था कि जीत थाली में रखी मिल जाएगी’

सीएम योगी ने कहा- ''एक वर्ष में उत्तर प्रदेश सरकार ने 'एक साल नई मिसाल' पुस्तिका और लघु फिल्म के माध्यम से प्रदेश के विकास की एक लघु झलक दिखाने का प्रयास किया है. फिजूल खर्ची रोककर, जनता पर अतिरिक्त बोझ डाले बगैर किसानों का कर्ज माफ किया.'' सीएम ने इस मौक पर अपनी उपलब्धियां गिनाईं. वो इस प्रकार है...

अति आत्मविश्वास की वजह से उपचुनाव में मिली हार, कमियों पर काम करने की जरूरत: सीएम योगी 

* 1,01,000 किमी सड़कों को 9 महीने में किया गया गड्ढामुक्त.
 


* 34.11 लाख किसानों का 20598.31 करोड़ रुपये का माफ किया गया कर्ज.
 
* 19,591 गांव को खुले में शौच से मुक्त (#ODF) किया गया.
 
* बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए 'कुपोषण मुक्त गांव' योजना लागू.
 
* कुपोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शबरी पोषण मोबाइल ऐप लॉन्च.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com