डेलॉयट इंडिया ने बजट से जुड़ी रिपोर्ट (Budget 2021 Expectation)में कहा है कि टेलीकॉम कंपनियां भारत में अपना ढांचा स्थापित करें, इसके लिए सरकार PLI scheme लाई थी. लेकिन रोजगार और आर्थिक वृद्धि को रफ्तार देने के लिए अन्य प्रोत्साहनों की दरकार है.
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के लिए कोई सम्मान नहीं है. वह सोचते हैं कि तमिल लोगों, भाषा एवं संस्कृति को उनके विचारों और संस्कृति के अधीन होना चाहिए.
अनेक देशों को COVID-19 के टीके भेंट करने वाले भारत (India) की प्रशंसा करते हुए अमेरिका (America) ने उसे ‘‘सच्चा मित्र’’ बताया और कहा कि वह वैश्विक समुदाय की मदद करने के लिए अपने दवा क्षेत्र का उपयोग कर रहा है. भारत बीते कुछ दिन में अपने यहां बने कोविड-19 टीकों की खेप भूटान, मालदीव, नेपाल, बांग्लादेश, म्यामांर, मॉरीशस और सेशेल्स को मदद के रूप में भेज चुका है. सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और मोरक्को को ये टीके व्यावसायिक आपूर्ति के रूप में भेजे जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की झांकी में एक ओर मिट्टी के बने दीये जगमगा रहे होंगे, जो अयोध्या के दीपोत्सव के प्रतीक होंगे. वहीं, अन्य भित्ति चित्रों में भगवान राम द्वारा निषादराज को गले लगाते और शबरी के जूठे बेर खाते, अहिल्या का उद्धार, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाया जाना, जटायू-राम संवाद, लंका नरेश की अशोक वाटिका और अन्य दृश्यों को दिखाया जाएगा.
सिंघु बॉर्डर पर पकड़े गए लड़के ने राई के एसएचओ प्रदीप का नाम लिया था और कहा कि उसने किसानों की हत्या करने की प्लानिंग की है जबकि एसएचओ राई का नाम विवेक मलिक है. इस थाने में प्रदीप नाम का कोई और पुलिसवाला नहीं है. राई थाने में पिछले 7 महीने से तैनात एसएचओ विवेक मालिक का कहना है कि "मैं भी पीसी लाइव देख रहा था. मैं खुद हैरान हूं."
PM Modi in Assam: पीएम मोदी ने कहा कि आज ही देश अपने सबके प्रिय नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जन्मजयंती मना रही है. सरकार ने तय किया है कि इस दिन की पहचान अब पराक्रम दिवस के रूप में होगी. आज पराक्रम दिवस पर पूरे देश अनेक कार्यक्रम भी शुरू हो रहे हैं इसलिए एक तरह से आज का दिन उम्मीदों के पूरा होने के साथ ही हमारे राष्ट्रीय संकल्पों के लिए भी प्रेरणा लेना का अवसर है.
दिल्ली (Delhi Police) के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ में तैनात 3 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है. तीनों पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप है. दरअसल 14 जनवरी को सेंट्रल दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन आरोप के मुताबिक, एक आरोपी को पैसे लेकर छोड़ दिया गया.
भारत ने शुक्रवार को कोविशील्ड वैक्सीन की 20 लाख खुराक ब्राजील को भेजी है. कोविशील्ड वैक्सीन एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किया गया है और इसका उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार की सुबह वैक्सीन की पहली खेप ब्राजील पहुंचने की पुष्टि की है.
New Coronavirus Cases: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,06,39,684 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,256 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 17,130 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 152 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,03,00,838 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,53,184 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,85,662 एक्टिव केस हैं.
आजाद हिंद सरकार की अपनी बैंक थी, जिसका नाम आजाद हिंद बैंक था. आजाद हिंद बैंक की स्थापना साल 1943 में हुई थी, इस बैंक के साथ दस देशों का समर्थन था. आजाद हिंद बैंक ने दस रुपये के सिक्के से लेकर एक लाख रुपये का नोट जारी किया था. एक लाख रुपये के नोट पर सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर छपी थी.
गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले आज (शनिवार, 23 जनवरी) फुल ड्रेस रिहर्सल (Republic Day 2021 Full Dress Rehearsal) का आयोजन किया जा रहा है. रिहर्सल शुरू हो चुकी है. यह सुबह 10 बजे से लेकर 11:35 तक होगी. हर वर्ष की भांति राजपथ पर इसका आयोजन किया गया है. रिहर्सल के दौरान एक तरफ सैनिक कदम ताल करते नजर आ रहे हैं, तो प्रमुख बैटल टैंक T90 भी नजर आ रहे हैं. रिहर्सल में आगे सुपर सोनिक मिसाइल ब्रह्मोस भी दिखाई देगी और NSG के ब्लैक कैट कमांडो भी.
Coronavirus LIVE Updates: पिछले 24 घंटों में 17,130 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 152 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,03,00,838 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,53,184 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,85,662 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.81 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 1.70 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है. 22 जनवरी को 8,37,095 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 19,09,85,119 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
भारत ने 2008 और 2018 के बीच प्रकाशनों की सबसे तेज औसत वार्षिक विकास दर 10.73 प्रतिशत दर्ज की है. इसकी तुलना में चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका की औसत वार्षिक विकास दर क्रमशः 7.81 और 0.71 प्रतिशत है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से तमिलनाडु में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. राहुल गांधी तीन दिन तक पश्चिमी तमिलनाडु में प्रचार करेंगे. इस दौरान वह तिरुपुर, इरोड और करुर समेत 5 जिलों को कवर रहेंगे. इन जिलों में एआईएडीएमके का खासा प्रभाव माना जाता है. राज्य के दो दिग्गज नेताओं जयललिता और करुणानिधि के निधन के बाद राज्य में यह पहला विधानसभा चुनाव है.
Latest News Headlines in Hindi: केंद्र सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है. पश्चिम बंगाल में चुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में पीएम मोदी और ममता बनर्जी आज आमने-सामने होंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि देश की आजादी के लिए उनके त्याग व समर्पण को हमेशा याद किया जाता रहेगा. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा.’’
सरकार और किसानों के बीच शुक्रवार को वार्ता तब अटक गई, जब किसान नेता तीनों नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को पूरी तरह वापस लिए जाने तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी दिए जाने की अपनी मांग पर लगातार अड़े रहे. उन्होंने कृषि कानूनों को निलंबित रखने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. इस बीच, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि किसान नेताओं के अड़ियल रवैये के लिए बाहरी ताकतें जिम्मेदार हैं और जब आंदोलन की शुचिता खो जाती है तो कोई भी समाधान निकलना मुश्किल होता है. 11वें दौर की वार्ता के बेनतीजा रहने के साथ ही किसान नेताओं ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. अब किसानों का फोकस 26 जनवरी को बुलाई गई ट्रैक्टर रैली पर है. बताया जा रहा है कि किसान नेता आज इस मुद्दे पर बैठक करने वाले हैं.
West Bengal Election: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में 6 किलोमीटर लंबे मार्च की अगुवाई करेंगी, जो श्याम बाजार से रेड रोड तक जाएगा. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी विक्टोरिया मेमोरियल में सुभाष चंद्र बोस पर एक स्थायी प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.
दिल्ली (Delhi Weather) समेत उत्तर भारतीय राज्यों में सर्दी का सितम जारी है. पहाड़ी राज्यों की चोटियों पर हिमपात की वजह से ठंड बढ़ गई है. आज (शनिवार) सुबह ओडिशा (Odisha) और उत्तराखंड (Uttarakhand) के कई शहरों में कोहरे की वजह से दृश्यता कम रही. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर सुबह से ही कोहरे की चादर में लिपटा नजर आया. वहीं कोहरा व अन्य कारणों के चलते उत्तर रेलवे क्षेत्र की 16 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
रक्षा मंत्री ने कहा, “हमें बातचीत के माध्यम से हल निकलने को लेकर पूरा भरोसा है.” अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा एक गांव बसाए जाने की रिपोर्ट को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सीमा से सटा हुआ है और इस तरह के बुनियादी ढांचे को कई वर्षों के दौरान विकसित किया गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा जताए गए उस आकलन के बारे में पूछे जाने पर कि चीन के साथ द्विपक्षीय संबंध पिछले चार दशकों में न्यूनतम स्तर पर हैं और क्या चीन ने भारत का भरोसा तोड़ा है, तो सिंह ने कहा, “बिना किसी संदेह के उन्होंने हमारा भरोसा तोड़ा है.” वहीं, किसान आंदोलन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा ही बिंदुवार चर्चा पर जोर दे रही है.