इस मैदान पर खेले तीनों मैचों में चेन्नई ने जीत हासिल की. निजी रूप से धोनी की बात करें तो उनके लिए भी यह मैदान भाग्यशाली साबित हुआ है. यह वही मैदान है जहां धोनी ने अपनी कप्तानी मे भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्डकप जिताया था. इसे संयोग ही कहा जाएगा कि आईपीएल 2018 के फाइनल और वर्ल्डकप 2011 के फाइनल में हरभजन सिंह और सुरेश रैना, धोनी की टीम का हिस्सा थे.
क्रिस गेल, युवराज सिंह, लोकेश राहुल, डेविड मिलर जैसे सितारों से सजी यह टीम टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही. अश्विन की टीम टूर्नामेंट के 14 मैचों में से केवल छह में जीत हासिल कर पाई और 12 अंकों के साथ आठ टीमों में सातवें स्थान पर रही. किंग्स इलेवन का प्रदर्शन टूर्नामेंट में भले ही निराशाजनक रहा हो लेकिन इसके बल्लेबाज लोकेश राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीता.
इस सीज़न भी कुछ ऐसे प्रदर्शन उभरकर आए जिससे टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ियों की जगह को टक्कर देने के लिए खिलाड़ी तैयार नज़र आए.टीम इंडिया में जगह को लेकर किन खिलाड़ियों के बीच आने वाले समय में टक्कर दिखाई दे सकती है.
हैदराबाद के बल्लेबाज रायुडू ने टूर्नामेंट के 16 मैचों में 43 के शानदार औसत से 602 रन बनाए, इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. 32 साल के इस खिलाड़ी को शुरुआत से ही खास टैलेंट माना जाता रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए चेन्नई ने इस बार दांव लगाते हुए आईपीएल नीलामी में रायुडू ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा. जवाब में रायुडू ने भी निराश नहीं किया. चेन्नई टीम को आईपीएल चैंपियन बनाने में उनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता.
चेन्नई के लिए हरफनमौला शेन वॉटसन ने फाइनल में चमक दिखाते हुए महज 57 गेंदों पर नाबाद 117 रन की पारी खेली. इस खिताबी जीत की चकाचौंध के बीच चेन्नई टीम की ओर से बनाए एक रिकॉर्ड पर ज्यादातर लोगों को ध्यान ही नहीं गया. फाइनल के दिन चेन्नई की ओर से 10 छक्के लगे, इनमें से आठ अकेले शेन वॉटसन ने ही जमाए. टूर्नामेंट में धोनी की टीम ने कुल 145 छक्के जमाए. इसके साथ ही धोनी की टीम आईपीएल के किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम बन गई है.
मैदान पर चौके-छक्कों की झड़ी लगाने वाले इस बल्लेबाज डांस का शौकीन है. कैरेबियन स्टाइल में उनके डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. आईपीएल 2018 में गेल इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी में नजर आए. उन्होंने टूर्नामेंट ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की लेकिन बाद के मैचों में उनके बल्ले की धार कुंद होती नजर आई. गेल ने आईपीएल-11 के दौरान 11 ही मैच खेले और 40.88 के औसत से 368 रन बनाए, मंगलवार को एक अवार्ड समारोह के दौरान गेल मंच पर नजर आए.
36 वर्ष के माही ने फिटनेस के प्रति अपने इस जुनून से साबित किया है कि उम्र बस महज एक नंबर है. धोनी की कप्तानी में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. सीएसके को चैंपियन बनाने के बाद धोनी तीन रन लेने के लिए 'दौड़' में टीम के अपने सहयोगी ड्वेन ब्रावो को चुनौती देते नजर आए.
रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से पराजित किया. वैसे तो डेढ़ माह से अधिक समय तक चले इस टूर्नामेंट के दौरान कई बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिले लेकिन किसी एक गेंदबाज के लगातार तीन गेंदों में विकेट हासिल करने के करिश्मे (हैट्रिक) को देखने की क्रिकेटप्रेमियों की चाह पूरी नहीं हो सकी.
IPL 2018 के फाइनल मुकाबले में Chennai Super Kings ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर चैम्पियन बन गया. मैच से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें राशिद खान गुस्से में नजर आ रहे हैं.
एमएस धोनी वैसे तो विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में शुमार हैं, लेकिन भारत में उनका दर्जा हर एक जीत के साथ बढ़ता जा रहा है. कोई उनके क्रिकेट और बल्लेबाज़ी का कायल है, कोई उन्हें प्रेरणास्रोत मानता है तो कोई उनके शांत स्वभाव और लीडरशिप में अपना आईडल के रूप में देखता है. कुछ क्रिकेटप्रेमियों के लिए तो सचिन तेंदुलकर की ही तरह धोनी भी अब क्रिकेट के भगवान होते जा रहे हैं.
चेन्नई ने इसी मैदान से टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अपनी जीत का आगाज किया था और यहीं कल खिताबी जीत के साथ अपने अभियान का शानदार अंदाज में समापन किया. महेंद्र सिंह धोन की टीमखिताबी मुकाबले में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन बनी. सीएसके की टीम आईपीएल 2018 में वानखेड़े स्टेडियम में तीन बार खेली और तीनों बार जीत हासिल की.
टूर्नामेंट के 16 मैचों में 735 रन बनाने वाले सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन ने ऑरेंज कैप हासिल किया जबकि किंग्स इलेवन पंजाब के एंड्रयू टॉय (24 विकेट) को पर्पल कैप मिला.खास बात यह है कि किंग्स इलेवन प्रतियोगिता के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता को 1-10 लाख रुपये मिले.
चेन्नई की इस जीत में उसके ओपनर शेन वॉटसन का अहम योगदान रहा जिन्होंने महज 57 गेंदों पर नाबाद 117 रन की पारी खेली. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की इस पारी में 11 चौके और आठ छक्के शामिल थे. यह वॉटसन की तूफानी पारी का ही कमाल था कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीत के लिए जरूरी 179 रन का लक्ष्य 18.3 ओवर में महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर छह विकेट पर 178 रन बनाये. चेन्नई ने शेन वाटसन के नाबाद 117 की मदद से दो विकेट पर 181 रन बनाकर तीसरी बार खिताब जीता.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 में भले ही भुवनेश्वर कुमार भले ही ज्यादा या अपनी उम्मीदों के हिसाब से विकेट न चटका सके हों, लेकिन उन्होंने फाइनल में एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इससे भुवनेश्वर ने दिखाया कि वह बड़े मैचों के गेंदबाज हैं. और बल्लेबाजों पर नकेल कसना भी उन्हें आता है
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 का महामुकाबला कुछ ही देर बाद शुरू होने को है. कई टक्करों की चर्चा जोरों पर है. मुकाबला शुरू होने से पहले ही राशिद खान बनाम चेन्नई सुपर किंग्स कहा जा रहा है. लेकिन यहां टक्कर और भी हैं, जो बहुत ही रोचक हैं. इनमें से एक टक्कर है चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और एसआरएच के सीमर भुवनेश्वर कुमार के बीच. और इस सबके बीच हैदराबाद की सबसे बड़ी पावर की भी परीक्षा होने जा रही है.