
पिछले साल आईपीएल में थंपी ने गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व किया था (फाइल फोटो)
खास बातें
- कहा, किसी भी बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करने में सक्षम
- पिछले सीजन में गुजरात लायंस की ओर से खेले थे थंपी
- इस बार सनराइजर्स ने उन्हें 95 लाख रुपये में खरीदा है
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए 95 लाख रुपये में खरीदे गए गेंदबाज बासिल थंपी का कहना है कि उन्होंने इस लीग के पिछले सीजन से इतना विश्वास हासिल कर लिया है कि अब वह किसी भी बल्लेबाज का सामना करने के लिए तैयार हैं. थंपी ने एक इंटरव्यू में आईपीएल में अपने करियर के बारे में कई चीजों पर चर्चा की. थंपी ने एक बयान में कहा था कि उनके पास इतना अनुभव आ चुका है कि वह किसी भी बल्लेबाज का सामना कर सकते हैं.चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल उनके दोनों पसंदीदा खिलाड़ियों, महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना का सामना करने के बारे में उन्होंने कहा, "यह सब आपकी क्षमता पर निर्भर करता है.आपके सामने जो भी बल्लेबाज हो, आपको केवल अपनी क्षमता पर भरोसा करना है.पिछले साल आईपीएल से मैंने इसी भरोसे का पाठ सीखा है.इसलिए, आज मुझे इतना विश्वास है कि मैं किसी भी बल्लेबाज का सामना कर सकता हूं."
यह भी पढ़ें: ऐसा 'दोहरा संयोग' तो आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ!
यह भी पढ़ें
वीडियो: सबसे महंगे बिके बेन स्टोक्स
इस बार डेविड वॉर्नर टीम में नहीं हैं और हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन कर रहे हैं.उनकी शैली अलग है.ऐसे में विलियमसन टीम को ट्रॉफी तक लेकर जा पाएंगे? इस बारे में थंपी ने कहा, "मैं विलियमसन के नेतृत्व में टीम में शामिल होकर काफी खुश हूं.वह काफी शांत और सुलझे हुए इंसान हैं.उनके रहते हुए हमें अभ्यास के समय किसी प्रकार का दबाव नहीं होता है और उनसे जब चाहें आसानी से बात कर लेते हैं.वह टीम को और भी ऊर्जा देंगे."इस बार गुजरात के किस खिलाड़ी की कमी आईपीएल में सबसे ज्यादा खलेगी.इस पर थम्पी ने कहा, "रैना भाई का साथ न होना सबसे ज्यादा खलेगा.ड्वेन ब्रावो की कमी भी खलेगी.पिछले साल रैना की ही बदौलत मैंने 14 में से 12 मैच खेले थे.किसी नए खिलाड़ी के लिए टीम में आने के साथ ही इतने मैच खेलना आसान नहीं होता.उन्होंने मेरे साथ एक भाई जैसा महसूस किया." भारतीय टीम के साथ ड्रेसिंग रूम के अनुभव के बारे में थंपी ने कहा, "अनुभव अच्छा था.हर क्रिकेट खिलाड़ी को भारतीय टीम की जर्सी को एक बार जरूर पहनना चाहिए.मैंने वो एहसास हासिल किया. मैंने महेंद्र सिंह धौनी और अन्य दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया और यह मेरा सौभाग्य था.मेरे लिए तो सपने के सच होने जैसा था." सीनियर टीम में थंपी को धोनी के व्यक्तित्व ने सबसे अधिक प्रभावित किया.उन्होंने कहा, "वह काफी शांत हैं और हमेशा बिना किसी दबाव के रहते हैं."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)