IPL 10: तूफानी बल्लेबाज़ी का वह रिकॉर्ड, जिसमें यूसुफ पठान को आज तक नहीं पछाड़ पाए क्रिस गेल...

IPL 10: तूफानी बल्लेबाज़ी का वह रिकॉर्ड, जिसमें यूसुफ पठान को आज तक नहीं पछाड़ पाए क्रिस गेल...

आईपीएल में खेली शतकीय पारियों में बेहतरीन स्ट्राइक रेट के मामले में क्रिस गेल (दाएं) से आगे हैं यूसुफ पठान... (फाइल चित्र)

खास बातें

  • IPL में खेली शतकीय पारियों में बेहतरीन स्ट्राइक रेट यूसुफ पठान का ही है
  • यूसुफ पठान इस सूची में पिछले सात साल से शीर्ष पर हैं
  • वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग, यानी आईपीएल का रोमांच आजकल फिर चरम पर है, और वेस्ट इंडीज़ के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल हाल ही में एक बार फिर सुर्खियों में छाए रहे, जब उन्होंने गुजरात लायन्स के खिलाफ धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की... आईपीएल 10 में, यानी मौजूदा संस्करण में क्रिस गेल ने अभी तक कोई शतक नहीं ठोका है, लेकिन टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक (पांच) उन्हीं के ही नाम दर्ज हैं... फिर भी तूफानी बल्लेबाज़ी का एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिसमें वह भारतीय यूसुफ पठान से पीछे रह गए हैं...

जी हां, यह बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड पूरी तरह 'आतिशी' पारी से जुड़ा है, और इसमें भी यूसुफ पठान दुनियाभर के खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं, जबकि क्रिस गेल तीसरे स्थान पर... हम बात कर रहे हैं आईपीएल में खेली गई शतकीय पारियों में बेहतरीन स्ट्राइक रेट की, जिसमें यूसुफ पठान पिछले सात साल से शीर्ष पर हैं, और कोई भी बल्लेबाज़ उन्हें शीर्ष से उतार नहीं पाया है... (टॉप 10 की पूरी सूची ख़बर के अंत में...) वैसे, हाल ही में हमने आपको यह भी बताया था कि यूसुफ पठान ने आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार 'मैन ऑफ द मैच' जीतने के मामले में भी क्रिस गेल को पछाड़ा हुआ है...

खैर, इस वक्त बात करते हैं शतकीय पारियों में सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट की... 13 मार्च, 2010 को राजस्थान रॉयल्स की ओर से मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेली गई तूफानी पारी में यूसुफ ने सिर्फ 37 गेंदों में नौ चौकों और आठ गगनभेदी छक्कों की मदद से शतक ठोक डाला था, और इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 270.27 का रहा था...

आईपीएल के दौरान सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर काबिज हैं, जिन्होंने 6 मई, 2013 को किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 38 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए थे, और 265.78 के स्ट्राइक रेट से खेली गई 'आतिशबाज़ी' जैसी अपनी पारी के दौरान आठ चौके और सात छक्के ठोके थे...

लिस्ट में तीसरे पायदान पर क्रिस गेल हैं, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 23 अप्रैल, 2013 को 66 गेंदों में 13 चौकों और रिकॉर्ड 17 छक्कों की मदद से नाबाद 175 रन ठोक डाले थे, और उनका स्ट्राइक रेट 265.15 रहा था...

इस सूची में चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी एबी डिविलियर्स हैं, और पांचवें और छठे स्थान पर क्रमशः श्रीलंका के तूफानी सलामी बल्लेबाज़ सनत जयसूर्या तथा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट हैं... सातवां और आठवां स्थान भारतीयों मुरली विजय और विराट कोहली ने कब्ज़ा रखा हैं, जबकि नौवें पायदान पर एक बार फिर एबी डिविलियर्स दर्ज हैं... टॉप 10 की इस लिस्ट में इंग्लैंड के एंड्रयू साइमन्ड्स आखिरी स्थान पर हैं...
 

table of ipl tons with highest strike rate

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com