IPL10: गुजरात लायंस को बड़ा झटका, चोटिल ड्वेन ब्रावो टूर्नामेंट से बाहर

IPL10: गुजरात लायंस को बड़ा झटका, चोटिल ड्वेन ब्रावो टूर्नामेंट से  बाहर

ड्वेन ब्रावो का आईपीएल से बाहर होना गुजरात लायंस के लिए बड़ा झटका है (फाइल फोटो)

आईपीएल 10 में अपने पांव जमाने के लिए सुरेश रैना की गुजरात लायंस टीम  संघर्ष कर रही है. पंजाब के ख़िलाफ़ मैच से पहले टीम अपने 6 मैचों में से 4 हार चुकी है जबकि उसे सिर्फ़ 2 मैच में जीत नसीब हुई है. अब टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अब भी पूरी तरह से फ़िट नहीं हुए हैं और आईपीएल 10 से बाहर हो गए हैं. यह जानकारी टीम के प्रमोटर केशव बंसल ने ट्विटर पेज़ पर दी. इसके बाद टीम के कप्तान रैना ने पंजाब के ख़िलाफ़ टॉस से पहले ब्रावो के बाहर होने की ख़बर फ़ैन्स के साथ साझा की.


ब्रावो को पिछले साल बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेग्रेड के लिए खेलने के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था. पिछले महीने हुए सर्जरी के बाद वे आईपीएल के लिए फ़िट होने की कोशिश में लगे हुए थे लेकिन उन्‍हें नाकामी हाथ लगी है. टीम के मुताबिक आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से ब्रावो की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए बात की जाएगी. आईपीएल में ब्रावो के रिकॉर्ड को देखे तो गुजरात के लिए बड़ा नुकसान है. पिछले साल ब्रावो ने 15 मैचों में 99 रन बनाए लेकिन उनकी गेंदबाज़ी कमाल की रही. गेंदबाज़ी करते हुए ब्रावो ने 29.05 की औसत से इतने ही मैचों में 17 विकेट लिए जो गुजरात की सफलता के लिए ख़ास रहा.  पिछले साल गुजरात की टीम 14 मैचों में 9 जीत और 5 हार के साथ लीग स्टेज़ में टॉप पर रही और दो क्वालिफ़ायर भी खेली. हालांकि दोनों क्वालिफ़ायर में गुजरात को पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और फिर सनराइज़र्स हैदराबाद ने हराकर ख़िताब की रेस से बाहर कर दिया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com