IPL MIvsDD : जहीर खान की दिल्ली डेयरडेविल्स को मुंबई के इन तीन खिलाड़ियों का है विशेष डर!

IPL MIvsDD : जहीर खान की दिल्ली डेयरडेविल्स को मुंबई के इन तीन खिलाड़ियों का है विशेष डर!

IPL 2017 : नीतीश राणा इस सीजन में तीन फिफ्टी लगा चुके हैं (फाइल फोटो)

खास बातें

  • मुंबई इंडियन्स ने छह में से पांच मैच जीत लिए हैं
  • दिल्ली के खाते में 5 मैचों में 3 हार और दो जीत हैं
  • नीतीश राणा ने मुंबई के लिए 6 मैचों में 255 रन बनाए हैं
मुंबई:

पहले मैच में हार के बाद लगातार पांच मैच जीत चुकी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अब अगले मुकाबले के लिए तैयार है. उसका अगला मैच शनिवार  रात 8 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा, जिसमें वह दिल्ली डेयरडेविल्स से दो-दो हाथ करेगी. दिल्ली की टीम तीन मैच हार चुकी है. पिछला मैच तो वह अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद हार गई थी. ऐसे में जहीर खान की कप्तानी में उसे मुंबई के होमग्राउंड पर जीत दर्ज करने के लिए जमकर पसीना बहाना होगा और उसके बल्लेबाजों को चढ़कर खेलना होगा. वैसे

मुंबई इंडियंस इस समय छह में से पांच मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर है, जबकि पांच मैचों में तीन हार और दो जीत हासिल करने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स को इस मैच में जीत की खासी जरूरत है. वैसे लीग में इन टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई का पलड़ा भारी है. मुंबई ने इस सीजन में लक्ष्य का पीछा करने में अच्छी सफलता हासिल की है, उसने गुजरात लायंस, किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू को लक्ष्य का पीछा करते हुए ही हराया है.

दिल्ली को इनसे रहना होगा सावधान
मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा फेल रहे हैं, लेकिन नवोदित नीतीश राणा और पांड्या ब्रदर्स ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे उसको दिल्ली के सामने ज्यादा दिक्क्त नहीं आने वाली. राणा ने पिछले छह मैचों में तीनम फिफ्टी के साथ 255 रन बनाए हैं, जबिक हार्दक पांड्या और क्रुणाल पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से धूम मचा रहे हैं. मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण भी अनुभवी है. हालांकि पिछले मैच में लसित मलिंगा की धुनाई हो गई थी. फिर भी ऐसा कभी कभार ही होता है, क्योंकि मलिंगा को हर दिन मार लगा पाना संभव नहीं होता. स्पिनरों में हरभजन सिंह अच्छे फॉर्म में हैं, वहीं स्लिंगी एक्शन वाले जसप्रीत बुमराह भी कमतर नहीं हैं.

दिल्ली टीम की बात करें, तो उसका बल्लेबाजी क्रम युवा खिलाड़ियों से भरा है. उसके पास सैम बिलिंग्स, संजू सैमसन, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत जैसे युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, लेकिन इनको एक साथ किल्क करना होगा, तभी टीम बड़ा स्कोर बना पाएगी. गेंदबाजी की बात करें, तो जहीर खान के नेतृत्व वाली दिल्ली के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है. जहीर के अलावा मोहम्मद शमी, क्रिस मोरिस, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज और पैट कमिंस जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज दिल्ली के पास हैं.

IPL की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

टीमें (संभावित) :
दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), चामा मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बवाने, नवदीप सैनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कागीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट और सैम बिलिंग्स.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, असेला गुणारत्ने, हरभजन सिंह, मिशेल जॉनसन, कुलवंत खेजरोलियास, सिद्धेश लाड, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, दीपक पुनिया, नीतीश राणा, जितेश शर्मा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस, टिम साउदी, जगदीश सुचिता, सौरभ तिवारी, और आर.विनय कुमार.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com